गिरधर कुमार/गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/रघुनाथपुर:-

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं)रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षाओं में नकल रोकने और परीक्षा संचालन की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड (उड़नदस्ता) टीमों द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।



इन टीमों को निर्देशित किया गया है कि वे अनुचित साधनों की रोकथाम, परीक्षा संचालन नियमों का पालन और संवेदनशील केंद्रों पर सतत निगरानी रखें। निरीक्षण के दौरान परीक्षार्थियों में भय का वातावरण न उत्पन्न हो, इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।


इसी तारतम्य में आज प्रभात उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुर व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लमगाँव के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण उड़नदस्ता टीम जिसमें सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी लुंड्रा जय प्रकाश गुप्ता व प्रीति भगत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लुंड्रा के द्वारा लुंड्रा विकासखंड के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी लुंड्रा प्रीति भगत व सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी लुंड्रा जयप्रकाश गुप्ता द्वारा प्रभात उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राई रघुनाथपुर में आयोजित हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी हेतु परीक्षा केंद्र में शांतिपूर्ण परीक्षा का संचालन होने की बात कही गई।
उन्होंने बताया कि हायर सेकेंडरी के परीक्षार्थियों के अंग्रेजी विषय की परीक्षा का आयोजन आज किया जा रहा है । प्रभात उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राई रघुनाथपुर के परीक्षा केंद्र में आज कुल परीक्षार्थियों की संख्या 227 में से 03 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए । इस दरमियान फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा निरीक्षण के दरमियान केंद्राध्यक्षों को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी परीक्षा हेतु दिए गए निर्देशों का भलीभांति पालन कराने हेतु कहा गया ।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
