गिरधर कुमार/गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/ रघुनाथपुर:-
सरगुजा जिला के जनपद पंचायत लुंड्रा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में विजयी सरपंच बसंत खाखा व पंच प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दरमियान रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम का प्रारम्भ नवपदस्थ सरपंच बसंत खाखा व अन्य पंचों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।

इस दरमियान रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा ग्राम पंचायत रघुनाथपुर व ग्राम सायरराई के विजयी 19 पंचों व सरपंच रघुनाथपुर बसंत खाखा को निष्पक्षता और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करने ग्रामीण विकास और जनता की भलाई के लिए कार्य करने, कानूनों का पालन करते हुए भ्रष्टाचार से दूर रहने की शपथ दिलाई गई ।









नवपदस्थ सरपंच बसंत खाखा द्वारा सरपंच पद हेतु भारी मतों से विजयी बनाये जाने पर ग्राम पंचायत रघुनाथपुर व ग्राम सायरराई के समस्त मतदाताओं का इस जीत के लिए आभार व्यक्त करते हुवे यह आश्वासन भी दिलाया गया कि जनता के विश्वास व भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा । यह जीत केवल उसकी जीत नहीं है । यह जीत समस्त ग्राम पंचायत रघुनाथपुर व सायरराई के समस्त मतदाताओ की जीत है ।

आप सभी के आशीर्वाद प्यार,अपनत्व व मतदान से ही यह संभव हुआ है । समस्त विजयी प्रत्याशियों को माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ प्रदान कर ग्रामवासियों द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गई । शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दरमियान पूर्व सरपंच,पंच व नवपदस्थ सरपंच, पंच व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
