जूनियर द्वारा बैंड बाजे के साथ 12वी के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत ।

विदाई समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
गिरधर कुमार/गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/रघुनाथपुर:-
प्रभात उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राई रघुनाथपुर के 11वी के विद्यार्थियों द्वारा 12 वी के विद्यार्थियों का बड़े ही गर्मजोशी के साथ विदाई समारोह 2025 के कार्यक्रम का आयोजन 20 फरवरी को किया गया । उक्त कार्यक्रम के दरमियान जूनियर द्वारा बैंड बाजे के साथ 12वी के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।



माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । स्वागत उद्बोधन के पश्चात विद्यालय के शिक्षक श्री सोनी के द्वारा 12 वी के विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन के महत्व,समय की उपयोगिता व समय बर्बाद न करते हुवे अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान केंद्रित करते हुवे कड़े मेहनत करने का संदेश दिया गया ।



बोर्ड परीक्षा के दरमियान अनुचित संसाधनों का उपयोग न करने की हिदायत दी गई व अनुचित संसाधनों का उपयोग करने पर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा कठोर नियम कानून व उक्त विद्यार्थी को रेस्टीकेट करने, उसके जीवन पर होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई ।


उद्बोधन के अंत में प्राचार्य श्री अनुपदेव बेक,श्री सोनी व समस्त विद्यालयीन स्टाफ द्वारा आगामी हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी परीक्षा हेतु समस्त विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।
कार्यक्रम के दरमियान 11 वी के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें जूनियर व सीनियर दोनों ही झूमते हुवे नजर आए । एक ओर जहां 12 वी के विद्यार्थियों के चेहरे में विद्यालय से बिछड़ने का गम था तो वही दूसरी ओर अपने उज्ज्वल भविष्य के सपने व उन सपनों को साकार करने का जज्बा भी नजर आ रहा था ।
12 वी के विद्यार्थियों द्वारा उक्त अवसर पर कहा गया कि विद्यालय के प्राचार्य श्री अनुपदेव बेक व विद्यालयीन स्टाफ द्वारा हमें कदम कदम पर जीवन जीने व सफलता के मार्ग पर अग्रसर होने हेतु सदैव प्रेरित व प्रोत्साहित किया है । सदैव विद्यालयीन स्टाफ व जूनियरों का हमें भरपूर सहयोग प्राप्त होता रहा,जीवन पर्यंत उक्त विद्यालय हमें याद रहेगा व हमारी सफलता के लिए उक्त विद्यालय मिल का पत्थर साबित होगा । कार्यक्रम के अंत में जूनियर द्वारा सीनियर को भेंट प्रदान किया गया ।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
