गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/सरगुजा/अम्बिकापुर:

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के मतदान के दिन सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। मतदान 17 फरवरी 2025 दिन सोमवार और 20 फरवरी 2025 दिन गुरुवार को सरगुजा जिले के निर्वाचन क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा। इन दिनों सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य सार्वजनिक सेवाओं में अवकाश रहेगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 23 फरवरी 2025 दिन रविवार को भी मतदान होना है, लेकिन यह दिन पहले से ही शासकीय अवकाश के रूप में निर्धारित है। इसलिए इस दिन अलग से सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की आवश्यकता नहीं है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के सदस्यों का चुनाव होना है। यह चुनाव छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और प्रशासनिक गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने और अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह अवकाश घोषित किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी निर्वाचन अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, मतदाताओं से अपील की गई है कि वे बड़ी से बड़ी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र की इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
