संभागीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अम्बिकापुर पी जी कॉलेज ऑडिटोरियम में छात्रों ने संसदीय बहस, चर्चा और निर्णय लेने की प्रक्रिया को जीवंत तरीके से दर्शाया

गिरधर कुमार/गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/अम्बिकापुर/सरगुजा:-

स्कूल शिक्षा विभाग एवं संसदीय कार्य मंत्रालय के द्वारा अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में संभागीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्रों को देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था से परिचित कराना और उनमें लोकतांत्रिक प्रक्रिया की समझ को विकसित करना था।  


 संभाग स्तरीय इस प्रतियोगिता में सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, जशपुर और मनेन्द्रगढ़ जिलों के करीब 350 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सभी छात्रों की सहभागिता सराहनीय रहा, जिसमें प्रथम स्थान पर जिला कोरिया, दूसरे स्थान पर जिला सरगुजा रहा।


 प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने प्रतियोगिता में शामिल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संसदीय कार्यप्रणाली लोकतंत्र की जड़ है। उन्होंने बताया कि देश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वोटिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधियों का चुनाव होता है, जो संसद में पूरे देश के हित में निर्णय लेते हैं। इस लोकतांत्रिक व्यवस्था को स्थापित करने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अहम योगदान रहा है। ऐसे आयोजन आपकी प्रतिभा को निखारना अहम भूमिका निभाते हैं।


 प्रतियोगिता में छात्रों को संसदीय कार्यप्रणाली को नाट्य रूप में प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया। प्रत्येक टीम को अपनी प्रस्तुति देने के लिए 50 मिनट का समय आवंटित किया गया। 100 अंकों की इस प्रतियोगिता में छात्रों ने पक्ष-विपक्ष भूमिका को निर्वहन करते हुए संसदीय बहस, चर्चा और निर्णय लेने की प्रक्रिया को जीवंत तरीके से दर्शाया।  


 इस आयोजन के माध्यम से युवा पीढ़ी को लोकतंत्र के प्रति समर्पण, आत्म-अनुशासन और विभिन्न विचारों के प्रति सहिष्णुता का पाठ पढ़ाया गया। साथ ही, छात्रों को संसदीय प्रक्रियाओं और चर्चा-बहस की कला से अवगत कराया गया। यह प्रतियोगिता युवाओं को देश की लोकतांत्रिक प्रणाली की बारीकियों को समझने और उसमें सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करती है।  


 इस तरह के आयोजन युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनाने और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होते हैं। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक शिक्षा श्री हेमंत उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा श्री अशोक कुमार सिंहा, सहायक संचालक संभागीय कार्यालय श्री विनोद राय, श्री प्रवीण सिन्हा, समग्र शिक्षा से श्री रमेश सिंह, श्री रवि शंकर तिवारी, श्री रवि शंकर पांडेय, श्री संजय सिंह, श्री दिनेश शर्मा सहित श्री संजीव सिंह, श्री सर्वजीत पाठक, श्री श्री सतीश पांडेय अंबिकापुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री गोपाल कृष्णा दुबे, एबीईओ श्री सतीश तिवारी, बीआरसी संजीव भारती सहित स्कूल शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने सहभागिता की इसमें कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में श्री आशीष दुबे सेवानिवृत्ति सहायक संचालक, श्री दिवाकर शर्मा सेवानिवृत प्राचार्य एवं श्रीमती लीना थॉमस प्राचार्य सेजस सोहगा की भूमिका रही।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!