गिरधर कुमार/गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/सरगुजा/अम्बिकापुर:-

नगरीय निकाय चुनाव की 15 फरवरी को होने वाली मतगणना स्थल की तैयारियों का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर काउंटिंग टेबल, मतगणना एजेंट, सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना और डाक मत पत्रों की गणना की तैयारियां के बारे में जानकारी ली।



गौरतलब है कि नगरीय निकाय निर्वाचन की मतगणना 15 फरवरी को प्रातः 9 बजे से होनी है। कलेक्टर एवं एसपी ने नगर निगम अंबिकापुर ,नगर पंचायत लखनपुर स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने ने मतगणना कक्ष में राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों के एजेंट की एंट्री, अधिकारी कर्मचारियों की एंट्री लिए समुचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना सामग्री, डाक मतपत्रों की गणना, ईवीएम में दर्ज़ मतों की गणना और मतगणना की समाप्ति के पश्चात ईवीएम और निर्वाचन सामग्री को मुहरबंद करने और परिणाम की घोषणा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

नगर निगम अम्बिकापुर के 48 वार्डों की मतगणना वार्डवार तीन कमरों में की जाएगी। मतगणना कक्ष एक में 1 से 16 तक, मतगणना कक्ष दो में 17 से 32 तक एवं मतगणना कक्ष तीन में 33 से 48 तक होगी।

वार्ड क्रमांक 1, 3, 15, 17, 18, 25, 30, 34, 38, 42, 48 तक का दो राउंड में, वार्ड क्रमांक 4, 6, 7, 8, 11, 12, 13, 14, 16, 19, 20, 21, 22, 23, 26, 27, 28, 29, 32, 33, 35, 37, 38, 44, 45 तक का तीन राउंड में, वार्ड क्रमांक 2, 5, 9, 10, 24, 31, 39, 40, 41, 46, 47 तक का मतगणना चार राउंड में संपन्न होगी। इसी तरह लखनपुर एवं सीतापुर में 15-15 वार्ड है। जहां 15 टेबल निर्धारित किए गए हैं जोकि एक-एक राउंड में मतगणना सम्पन्न होगी।
इस निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक, एसडीएम श्री फागेश सिन्हा, एएसपी श्री अमोलक सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
