यूपी-बिहार सहित कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, पहाड़ों में बर्फबारी-देखें वीडियो

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कैसा रहेगा मौसम

Image Source : FILE PHOTO
कैसा रहेगा मौसम

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बारिश की संभावना कम रहेगी, लेकिन कोहरे का लेवल बढ़ सकता है। देश के कुछ राज्यों में  घना कोहरा बना हुआ है जबकि कई इलाकों में आंधी-तूफान की संभावना भी जताई गई है। उधर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम कार्यालय ने कहा कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों में आसमान साफ ​​रहने की संभावना है और सुबह के समय उत्तर-पश्चिम से सतही हवा चलने का अनुमान है, जिससे सुबह और शाम के समय ठंड का एहसास होगा। वहीं, रात के दौरान धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना है।

यूपी में बारिश, छाया रहेगा कोहरा

मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, बुलंदशहर, आगरा और बरेली समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है, तो वहीं, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में घने कोहरे की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज बारिश हो सकती है जबकि गुरुवार यानी 6 फरवरी से हल्की बूंदा बांदी के बाद मौसम साफ रहने की उम्मीद है। लेकिन 8 फरवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।

बिहार में छाया रहा कोहरा 

बिहार में अचानक से मौसम बदल गया है और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सुबह और शाम में ठंड का असर दिख रहा है। हालांकि दिन के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। बिहार की राजधानी पटना सहित दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और गया समेत कई जिलों में आने वाले दिनों में घना कोहरा छाया रहेगा और पछुआ हवा चलने से ठंड का असर बना रहेगा।  आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है और हल्की बूंदा बांदी भी हो सकती है।

पंजाब हरियाणा में बारिश का अलर्ट

हरियाणा और पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 302 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है, जबकि फरीदाबाद का AQI 217 रहा। मौसम विभाग के अनुसार आज गरज के साथ बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी।

हिमाचल और कश्मीर में बर्फबारी 

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और बारिश जारी है। कई जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं कश्मीर घाटी में बर्फबारी होने से तापमान जीरो से नीचे चला गया है। श्रीनगर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से मौसम बदला बदला सा है।

देखें वीडियो

राजस्थान में बदला मौसम 

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण जयपुर, अजमेर, धौलपुर और बीकानेर समेत कई जिलों में हल्की बारिश होने से मौसम में बदलाव आया है। अजमेर में 3.4 मिमी, धौलपुर में 2.0 मिमी और जयपुर में 1.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने हल्की बूंदा बांदी की संभावना जताई है। 

पूर्वोत्तर राज्यों में आंधी तूफान के साथ बारिश

पूर्वोत्तर राज्यों उड़ीसा, असम और अरुणाचल प्रदेश में चक्रवात की वजह से आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। स्काईमेट के मुताबिक,  गिलगित-बाल्टिस्तान, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है। अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में ठंड कम होगी, लेकिन उसके बाद इसमें गिरावट दर्ज की जाएगी।

Latest India News

Source link

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!