वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने बाइक पर सवार होकर रघुनाथपुर जा रहे थे तीनों दोस्त…

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/बटवाही/रघुनाथपुर:-
लुंड्रा थाना पुलिस चौकी रघुनाथपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बटवाही राइस मिल के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई । जिससे घटनास्थल पर ही बाइक चालक व बाइक में सवार एक अन्य की घटनास्थल में मौके पर ही मौत हो गई । वही दूसरी ओर गंभीर रूप से घायल गंगाराम पिता मकरू राम उम्र 18 वर्ष निवासी चिरगा नवापारा के गंभीर रूप से घायल होने पर अम्बिकापुर रेफर किया गया ।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आई सी यू में एडमिट गंगाराम पिता मकरू राम की इलाज के दौरान मौत हो गई । उक्त घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगाराम पिता मकरू राम उम्र 18 वर्ष,कमलेश दास पिता शंकर दास उम्र 22 वर्ष एवं राजेन्द्र पिता रामप्रसाद उम्र 18 वर्ष तीनों ही चिरगा निवासी 09 जून की रात्रि लगभग 10 से 11 बजे के करीब रघुनाथपुर के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने टी वी एस अपाचे आर टी आर क्रमांक CG 15 EC 0992 में सवार होकर रघुनाथपुर की ओर जा रहे थे ।
तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकराई ,जिससे बाइक के सामने के परखच्चे उड़ गए । पुलिस पेट्रोलिंग वाहन रघुनाथपुर को उक्त घटना की सूचना प्राप्त होने पर तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर लाया गया । जहां चिकित्सक द्वारा कमलेश दास पिता शंकर दास व राजेन्द्र पिता रामप्रसाद को इलाज उपरांत मृत घोषित कर दिया गया ।वहीं दूसरी ओर गंभीर रूप से घायल गंगाराम पिता मकरू राम को प्राथमिक उपचार उपरांत अम्बिकापुर रेफर किया गया ।आई सी यू में इलाज के दौरान गंगाराम की भी मौत हो गई ।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
