नेशनल हाईवे 43 अम्बिकापुर रायगढ़ मार्ग रघुनाथपुर,सुमेरपुर व लुंड्रा चौक मुख्य मार्ग में ढाई साल पूर्व लगाई गई स्ट्रीट लाइट,महज 02 सप्ताह में हुई खराब

स्ट्रीट लाइट की आंख मिचौली से राहगीर व दो पहिया,चार पहिया वाहन चालक हुवे परेशान
सुशासन शिविर के दरमियान आवेदकों द्वारा नेशनल हाइवे 43 में लगे स्ट्रीट लाइट के ढाई साल होने के बाद भी लाइट न जलने पर सुशासन( मांग/शिकायत) पेटी में आवेदन डाला गया था,लम्बे संघर्षों के बाद उक्त सड़क में उम्मीद की किरण बिखरी,किन्तु सुशासन शिविर की समाप्ति के बाद महज दो सप्ताह में सुशासन की बत्ती हुई “फ्यूज”
गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/रघुनाथपुर:-
नेशनल हाईवे 43 पर अम्बिकापुर से रायगढ़ मार्ग में लगे सुमेरपुर, लुंड्रा चौक व रघुनाथपुर मुख्य मार्ग में लगे स्ट्रीट लाइट की खराबी ने राहगीरों और वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अंधेरे में सफर करने को मजबूर दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों के लिए यह मार्ग जानलेवा साबित हो रहा है।


क्षेत्रवासियों का कहना है कि उन्होंने पूर्व में सुशासन शिविर के दौरान इस समस्या को लेकर आवेदन भी दिया था, लेकिन शिविर की समाप्ति के साथ ही “सुशासन की बत्ती” भी फ्यूज हो गई। बमुश्किल ढाई साल के लंबे इंतजार के बाद जब इन स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत हुई, तो लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली, पर यह राहत भी ज्यादा दिन टिक नहीं पाई। महज एक सप्ताह बाद ही यह लाइटें फिर से खराब हो गईं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हाईवे जैसे व्यस्त मार्ग पर रात के समय अंधेरा दुर्घटनाओं को आमंत्रण देता है। वहीं, विभागीय उदासीनता से लोग आक्रोशित हैं और जल्द से जल्द स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।
अब देखने वाली बात यह है कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर कब तक संज्ञान लेता है और कब तक हाईवे की यह ‘अंधेरी तस्वीर’ रौशनी में बदलती है।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
