किसानों को पात्रता अनुसार खाद-बीज वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/सरगुजा:-
कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने मंगलवार को लुण्ड्रा विकासखंड के अंतर्गत बटवाही, ससौली और धौरपुर स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के खाद-बीज वितरण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाद-बीज की उपलब्धता, भंडारण व्यवस्था और वितरण प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली।



श्री भोसकर ने यूरिया, डीएपी, इफको, पोटाश, नैनो यूरिया, सुपर फास्फेट (दानेदार एवं पाउडर) की आवक, अब तक की बिक्री और शेष स्टॉक की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पात्र किसानों को खाद-बीज का वितरण समय पर और पारदर्शी तरीके से किया जाए।
कलेक्टर ने वितरण रजिस्टर, स्टॉक पंजी और गोदाम की स्थिति की भी जांच की। इस दौरान उन्होंने किसानों से सीधे बातचीत कर यह जानने का प्रयास किया कि उन्हें खाद-बीज समय पर और निर्धारित मात्रा में मिल रहा है या नहीं। किसानों ने खाद की उपलब्धता पर संतोष जताया।

कलेक्टर ने अधिकारियों को खाद-बीज की आवक और वितरण की नियमित एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री शतरंज सिंह, डीएमओ श्री अरुण विश्वकर्मा, सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी श्री पीसी गुप्ता, कृषि उपसंचालक श्री पितांबर सिंह दीवान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
