मुख्य अभियंता अम्बिकापुर यशवंत शीलेदार से डिप्लोमा इंजीनियरिंग एसोसिएशन ने की सौजन्य मुलाकात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


लाइन स्टाफ की कमी और संसाधनों पर हुई चर्चा, शीघ्र समाधान का मिला आश्वास

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/ रघुनाथपुर/लुंड्रा:-


सरगुजा जिला के अंबिकापुर क्षेत्र में हाल ही में पदस्थ हुए मुख्य अभियंता श्री यशवंत शीलेदार से 03 जून दिन मंगलवार को डिप्लोमा इंजीनियरिंग एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष दीपक कुमार निकुंज, उपाध्यक्ष गणेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष आशीष लकड़ा, मनीष खत्री, आर. के. जायसवाल समेत कार्यकारी सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही केंद्र कार्यकारी से संयुक्त सचिव श्री सुरजीत गुप्ता एवं शादाब अहमद के नेतृत्व में क्षेत्र के लगभग 35 से अधिक कनिष्ठ एवं सहायक अभियंता भी मौजूद रहे।
मुलाकात के दौरान क्षेत्र में व्याप्त प्रमुख समस्याओं जैसे लाइन स्टाफ एवं कर्मचारियों की कमी, सुरक्षा उपकरणों एवं आवश्यक संसाधनों की अनुपलब्धता आदि पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्य अभियंता श्री शीलेदार ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक संसाधन शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिन वितरण केंद्रों एवं उपसंभागों में कर्मचारियों की कमी है, वहाँ त्वरित रूप से स्टाफ की पूर्ति की जाएगी।
मुख्य अभियंता ने यह भी कहा कि वे समस्त अभियंताओं के साथ मिलकर अंबिकापुर क्षेत्र के विद्युत तंत्र को सशक्त एवं सुचारु बनाने के लिए कार्य करेंगे, जिससे आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके। मुलाकात के दौरान उनका रुख पूर्णतः सकारात्मक एवं सहयोगपूर्ण रहा।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!