“मोर गांव मोर पानी“ महाअभियान के अंतर्गत क्लस्टर स्तरीय प्रशिक्षण प्रारंभ, जल संरक्षण की दिशा में प्रशिक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रतिभागियों को दिलाई गई जल शपथ

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/लुंड्रा/सरगुजा/छत्तीसगढ़:-

 जिले में चल रहे “मोर गांव मोर पानी“ महाअभियान अंतर्गत 2 जून से 6 जून तक सभी जनपद पंचायतों में क्लस्टर स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य जल संकट से निपटना और गांव-गांव में वर्षा जल का संरक्षण सुनिश्चित करना है।
 इसी क्रम में आज जनपद पंचायत अंबिकापुर के मेंड्राकला,सीतापुर के भुसु, लूण्ड्रा एवं लखनपुर के लटोरी क्लस्टर की ग्राम पंचायतों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में संकुल के सरपंच, पंच, सचिव, रोजगार सहायक, ग्राम संगठन के अध्यक्ष, महिला स्व-सहायता समूहों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण सहभागी बने।
 प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागियों को कार्यक्रम अधिकारी एवं तकनीकी सहायकों द्वारा “मोर गांव मोर पानी“ अभियान के तहत किए जाने वाले विभिन्न कार्यों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही लघु फिल्म और प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जल संरक्षण की तकनीकों और कैच द रेन अभियान के तहत वर्षा जल संग्रहण के महत्व को समझाया गया।
 “रिज टू वैली“ मॉडल के तहत बताया गया कि पहाड़ियों से बहने वाले पानी को गांवों में संरक्षित कर जल संरचनाएं जैसे चेकडैम, परकोलेशन टैंक, स्टॉपडैम आदि बनाकर अधिकतम जल संग्रहण किया जा सकता है। इससे न केवल भूजल स्तर में वृद्धि होगी बल्कि आजीविका संवर्धन में भी सहायता मिलेगी।
 प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को जल शपथ दिलाई गई, जिसमें जल संरक्षण को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए हर स्तर पर जल बचाने का संकल्प लिया गया।
 कार्यक्रम में संबंधित क्लस्टरों के सरपंच, पंच, ग्राम सचिव, रोजगार सहायक, ग्राम संगठन अध्यक्ष, महिला समूह की सदस्याएं एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!