शासकीय कन्या क्रीड़ा परिसर अम्बिकापुर में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया 01 जून से प्रारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/अम्बिकापुर:-

 आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि शासकीय कन्या क्रीड़ा परिसर अम्बिकापुर में रिक्त 12 सीटों हेतु वर्ष 2025-26 के लिए प्रवेश हेतु आवेदन की प्रक्रिया 01 जून से प्रारंभ होगी। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की छात्राओं को कक्षा 6 वीं हेतु आयु 11 वर्ष तथा 9 वीं हेतु आयु 14 वर्ष होना अनिवार्य है। प्रवेश पंजीयन फार्म कन्या क्रीड़ा परिसर छात्रावास अम्बिकापुर में 01 जून 2025 से 22 जून 2025 तक कार्यालयीन अवधी में प्राप्त होगा। पंजीकृत मिडिल स्कूल की छात्राएं 25 जून एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्राएं 26 जून को कन्या क्रीड़ा परिसर अम्बिकापुर में उपस्थित होंगे। चयन प्रक्रिया प्रातः 07ः00 से प्रारम्भ होगी, चयन प्रक्रिया में उछाल, शरीर का उपरी भाग मोडना, दौड़, सिट-अप, पुश-अप, बाल थ्रो, शटल रन, लम्बी कूद, स्टैण्डिग ब्राण्ड जम्प शामिल है। चयन मेरिट के अधार पर होगा मेरिट सूची का प्रकाशन 01 जुलाई  को मध्यान्ह पश्चात होगी। सीटें रिक्त होने पर मेरिट क्रम से भरी जावेगी। चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उत्तीर्ण कक्षा की अंकसूची, जाति प्रमाणपत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फ़ोटो लाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि कन्या क्रीड़ा परिसर में प्रवेशित छात्राओं को निःशुल्क आवास, भोजन, गणवेश, ट्रैकसूट, जूता आदि प्रदाय किया जाएगा। खिलाड़ी छात्राओं को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी। विस्तृत जानकारी हेतु वरिष्ठ कोच 9669420604 एवं वार्डन 9893161535 से कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!