रामगढ़ महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर 4 जून को बैठक

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/अम्बिकापुर:-
सरगुजा जिले के जिला पुरातत्व संघ, अम्बिकापुर के तत्वावधान में इस वर्ष रामगढ़ महोत्सव 2025 का आयोजन 11 एवं 12 जून 2025 को उदयपुर विकासखंड अंतर्गत ऐतिहासिक स्थल रामगढ़ में किया जाएगा। यह आयोजन आषाढ़ मास के प्रथम दिवस के पावन अवसर पर किया जाता रहा है, जो क्षेत्रीय सांस्कृतिक विरासत को पुनः जागृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
महोत्सव की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 4 जून 2025 को सायं 4ः00 बजे सरगुजा कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में आयोजन समिति से जुड़े सभी अधिकारियों एवं विभागीय प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश कलेक्टर द्वारा जारी किया गया हैं।
जारी सूचना के अनुसार, यह बैठक आयोजन की रूपरेखा, व्यवस्थाओं, सुरक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अन्य आवश्यकताओं पर विचार-विमर्श के लिए बुलाई गई है, जिससे रामगढ़ महोत्सव 2025 को एक सफल एवं स्मरणीय आयोजन बनाया जा सके।
रामगढ़ महोत्सव सरगुजा अंचल की सांस्कृतिक विरासत, पुरातात्विक महत्व और लोक परंपराओं का प्रतीक है। इसमें नृत्य, संगीत, लोककला और पारंपरिक व्यंजनों की प्रस्तुतियों के साथ-साथ क्षेत्रीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
