किसानों को आधुनिक एवं वैज्ञानिक कृषि तकनीक से जोड़ने, किसानों की आमदनी बढ़ाने विकसित कृषि संकल्प अभियान की होगी शुरुआत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

29 मई से 12 जून तक जिले में लगाए जाएंगे कुल 78 शिविर

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार:-

कृषि विभाग के उप संचालक श्री पी.एस. दीवान ने बताया कि किसानों की आमदनी बढ़ाने जिले में विकसित कृषि संकल्प अभियान 29 मई से 12 जून तक चलाया जाएगा। इस दौरान जिले में कुल 78 शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें विकासखण्ड अंबिकापुर में कुल 16 शिविर, विकासखण्ड बतौली में कुल 8 शिविर, विकासखण्ड लखनपुर में कुल 12 शिविर, विकासखण्ड लुण्ड्रा में कुल 10 शिविर , विकासखण्ड मैनपाट में कुल 8 शिविर, विकासखण्ड सीतापुर में कुल 10 शिविर, विकासखण्ड उदयपुर में कुल 14 शिविर आयोजित होंगे।

उन्होंने बताया कि संचालनालय द्वारा राज्य के सभी जिलों में जिलों के कृषि एवं समवर्गीय विभागों के अधिकारी के संयुक्त बैठक में दिए गए निर्देश अनुसार यह अभियान चलाया जाएगा। अभियान खरीफ मौसम के पूर्व तैयारी को सशक्त बनाने, किसानों को आधुनिक एवं वैज्ञानिक कृषि तकनीक से जोड़ने और नवाचारों को पहचान कर अनुसंधान की दिशा तय करने शुरू किया गया है।

सरगुज़ा जिले में इस अभियान के संचालन के लिए  उद्यान, पशुपालन, मछली पालन के जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारी एवं कृषि महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों की तीन टीम बनाई गई है। प्रत्येक टीम प्रतिदिन दो पंचायत में पहुंचेंगे एवं कृषकों को कृषि में आने वाली समस्याओं का समाधान करेगें एवं कृषि की आधुनिक तकनीकी से अवगत कराएंगे।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!