अम्बिकापुर के सुखरी क्लस्टर में 56 किसानों को क्रेडिट कार्डों का वितरण, किसानों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/अम्बिकापुर:-
राज्य सरकार द्वारा जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए चलाए जा रहे सुशासन तिहार के अंतर्गत अम्बिकापुर विकासखंड की ग्राम पंचायत सुखरी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस क्लस्टर में कुल 13 ग्राम पंचायतें शामिल थे, जहां विभिन्न विभागों द्वारा प्राप्त आवेदनों की जानकारी हितग्राहियों को दी गई।



किसानों में दिखा विशेष उत्साह
समाधान शिविर के दौरान किसानों में खासा उत्साह देखने को मिला। सरकार की योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिलने से ग्रामीणों में आत्मविश्वास बढ़ा है। क्लस्टर क्षेत्र में 56 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का वितरण किया गया, जिससे वे अब आसानी से कृषि ऋण प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी।
ग्राम पंचायत रतनपुर कला के किसान श्री सितम राम और श्री मनीजर राम राजवाड़े ने खुशी जताते हुए कहा, हमारे पास पहले किसान क्रेडिट कार्ड नहीं था। खेती-बाड़ी के लिए हमें साहुकारों से ऊंचे ब्याज पर ऋण लेना पड़ता था, जिससे हमारी कमाई का एक बड़ा हिस्सा ब्याज में चला जाता था। अब किसान क्रेडिट कार्ड मिलने से खेती के लिए ऋण लेना आसान हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर सुशासन तिहार आयोजित किया गया है, उससे हमें एक आवेदन पर निराकरण हुआ है, वह भी मात्र एक महीने के भीतर हमें किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो गया। आज यह कार्ड हमें समाधान शिविर में दिया गया है। हम इस पहल के लिए मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
गांव में ही समाधान, पारदर्शिता से योजनाओं का लाभ
समाधान शिविर में शामिल ग्रामीणों का कहना है कि सुशासन तिहार ने शासन और जनता के बीच की दूरी को कम किया है। अब गांव में ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिल रही है और समाधान भी हो रहा है। शिविरों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होने से लोगों का भरोसा शासन पर और भी मजबूत हुआ है।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
