पेट्रोल डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर लमगांव पुलिया में पलटा,बतौली से अम्बिकापुर की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक व ट्रैलर को बचाने के दौरान हुआ उक्त हादसा..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

⏭️आग बुझाने के पश्चात दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया गया, जिसके बाद यातायात को धीरे-धीरे पुनः सामान्य किया गया।

⏭️नेशनल हाइवे 43 अम्बिकापुर रायगढ़ मार्ग लमगांव पुलिया में हुआ भीषण सड़क हादसा…..

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/सरगुजा/लमगांव:-


नेशनल हाईवे 43 अम्बिकापुर रायगढ़ मार्ग लमगांव पुलिया के करीब बतौली से अंबिकापुर की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक चालक व ट्रैलर को बचाने के दरमियान अनियंत्रित होकर पेट्रोल डीजल लोड टैंकर पलट गई,उक्त हादसा में टैंकर में भीषण आग लग गई। पेट्रोल टैंकर चालक व परिचालक सुरक्षित है ।


उक्त संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 27 मई 2025 के दिन लगभग 09.45 बजे के करीब मुगलसराय से उड़ीसा की ओर जा रही पेट्रोल टैंकर लमगांव पुलियाबके समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रैलर व बाइक को बचाने के दरमियान हादसे का शिकार हो गई। उक्त हादसे के बाद टैंकर में अचानक ही भीषण आग लग गई । टैंकर चालक व परिचालक बमुश्किल ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाये । हादसा इतना भीषण था कि हादसे में पेट्रोल व डीजल के बहने से काफी दूरी तक आग लग गया। उक्त हादसे में सड़क जाम होने की वजह से दोनों ही ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई । अग्नि शामक दल के द्वारा लगभग 2 घंटे तक काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।

वही दूसरी ओर पुलिस चौकी रघुनाथपुर,पुलिस थाना बतौली व अम्बिकापुर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ट्रैफिक नियंत्रण करते हुवे इस दरमियान नजर आए । SDRF CHHATTISGARH (राज्य आपदा मोचन बल)की टीम के द्वारा अग्नि शामक दल के साथ दुघर्टना जनित वाहन में लगी आग पर नियंत्रण किया गया ।
पेट्रोल टैंकर चालक शमीम अख्तर उम्र 50 वर्ष पिता मोहम्मद यासीन निवासी बिहार व टैंकर परिचालक एकराम अहमद उम्र 35 वर्ष पिता वकील अहमद निवासी बिहार द्वारा उक्त हादसा के संबंध में बताया गया कि उक्त पेट्रोल डीजल टैंकर वाहन क्रमांक AP 39 UN 5777 नायडू ट्रांसपोर्ट आंध्रप्रदेश इंडियन ऑइल की टैंकर वाहन है जो पेट्रोल व डीजल लेकर मुगलसराय से उड़ीसा की ओर जा रही थी ।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमें मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग बुझाने के पश्चात दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया गया, जिसके बाद यातायात को धीरे-धीरे पुनः सामान्य किया गया।

शमीम अख्तर(पेट्रोल टैंकर चालक):-

बतौली से अम्बिकापुर की ओर तेज रफ्तार ट्रैलर व बाइक चालक को बचाने के दरमियान उक्त भीषण सड़क हादसा हो गया । उक्त सड़क हादसा में 75 प्रतिशत से अधिक ट्रक जलकर नष्ट हो गया । ट्रक चालक द्वारा बताया गया कि उक्त हादसा में मोबाइल,कपड़ा,40 हजार रुपये,गाड़ी का कागजात जलने की जानकारी ट्रक चालक द्वारा दी गई ।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!