पिकअप चालक को अचानक ही झपकी आने से हुआ उक्त भीषण सड़क हादसा

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/लमगांव:-
राष्ट्रीय राजमार्ग 43 अम्बिकापुर रायगढ़ मार्ग स्वयंभू हनुमान मंदिर मुख्य द्वार के समीप तेज रफ्तार पिकप व ट्रक के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया । उक्त हादसा का कारण अचानक ही पिकप चालक का नींद के कारण झपकी आना बताया जा रहा है । उक्त हादसे में पिकप में सवार पिकप चालक व पिकप खलासी को गंभीर चोट लगी। वही दूसरी ओर ट्रक खलासी के सिर व मुँह में सामान्य चोट आने पर प्राथमिक उपचार किया गया ।
उक्त घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 22 मई 2025 के भोर लगभग 5:30 से 06 बजे के करीब ट्रक क्रमांक UP 72 AT 2809 सीमेंट एलबेस्टर लोड कर इलाहाबाद से रायगढ़ जा रहा था ।



वही दूसरी ओर पिकप क्रमांक OD15 W 3152 ट्रे में आम लोड कर मंडी अम्बिकापुर की ओर जा रहा था । लमगांव हनुमान मंदिर मुख्य द्वार के समीप पिकप चालक को नींद के कारण अचानक ही झपकी आ गया गया और पिकप से अपना नियंत्रण खो बैठा । वही दूसरी ओर अम्बिकापुर से रायगढ़ की जा रही ट्रक से जा भीड़ा । हादसा इतना भीषण था कि पिकप के सामने के परखच्चे उड़ गये व बमुश्किल पिकप चालक व पिकप खलासी को दुर्घटनाग्रस्त पिकप से निकाला गया । पिकप ट्रे में लोड आम पूरे सड़क में बिखर गया ।
पुलिस चौकी रघुनाथपुर को उक्त घटना की सूचना प्राप्त होने पर हाईवे पेट्रोलिंग वाहन से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर लाया गया । जहां ट्रक खलासी के सिर व मुँह में चोट लगने पर प्राथमिक उपचार मरहम पट्टी किया गया । वही दूसरी ओर गंभीर रूप से घायल पिकप चालक अजय पांडे उम्र 35 वर्ष निवासी बिहार के सिर में गंभीर चोट व पैर की हड्डी टूटने पर एवं पिकप खलासी के सिर में चोट लगने पर अम्बिकापुर रेफर किया गया ।
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर प्रवास के दरमियान ट्रकों का लगा लंबा जाम….
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ श्री विष्णु देव साय के अम्बिकापुर कार्यक्रम के दरमियान सुबह से ही रघुनाथपुर पुलिस अम्बिकापुर की ओर जा रही भारी वाहनों व ट्रकों को रोकती हुई नजर आयी । इस दरमियान नेशनल हाइवे 43 लमगांव मार्ग में ट्रकों की लंबी कतार देखी गई । ट्रक चालकों द्वारा अपनी व्यथा बताते हुवे कहा गया कि कभी रोड जाम तो कभी वी वी आई पी केआगमन से उन्हें खासे परेशानियों का सामना आये दिन करना पड़ता है । प्रशासन की एक ऐसी व्यवस्था निजात की जानी चाहिए जिससे वी वी आई पी के आगमन से न तो ट्रक वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़े । इन मार्गों में वी वी आई पी के आगमन से पूर्व भारी वाहनों के जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए ताकि ट्रांसपोर्टिंग में ऐसे व्यवधानों का सामना उन्हें न करना पड़े ।


Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
