कलेक्टर ने शोकाकुल परिजनों के घर पहुंचकर बंधाया ढांढ़स

दोनों ही पीड़ित परिजनों को 04-04 लाख मुआवजा राशि 02 घंटे में चेक के माध्यम से दिए जाने के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धौरपुर को दिए निर्देश
https://youtu.be/Kh4kRTwC7Aw?si=fFCgcEbMUKMazMcF
कलेक्टर सरगुजा द्वारा उक्त मामला में सी एम एच ओ सरगुजा को जमकर लगाई फटकार
कलेक्टर सरगुजा श्री भोसकर विलासराव संदीपान के दिशा निर्देशानुसार विकासखंड चिकित्सा अधिकारी लुंड्रा राघवेंद्र चौबे को सस्पेंड कर दिया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर के चिकित्सक डॉक्टर अमन जायसवाल को किया गया पदमुक्त
गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार,संवाददाता/सिलसिला:-
सरगुजा जिला के ग्राम सिलसिला घोड़ा झरिया में 18 मई दिन रविवार के दोपहर 02 से 03 बजे के करीब डबरी के नजदीक खेलने के दरमियान डबरी में नहाने जाने के दरमियान 05 वर्षीय सूरज गिरी पिता विनोद गिरी व जुगनू गिरी पिता शिव गिरी की डबरी में डूबने से हुई दर्दनाक मौत व स्वास्थ्य विभाग लुंड्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर के चिकित्सक डॉक्टर अमन जायसवाल द्वारा मृतक के परिजनों से पोस्टमार्टम हेतु अवैध रूप से 20 हजार रुपये की मांग पीड़ित परिजनों से मांग किये जाने व एम्बुलेन्स तथा मुक्तांजली वाहन की सुविधा प्राप्त न होने पर बाइक की मदद से 05 वर्षीय मृत पुत्रों को घर ले जाने संबंधित मामले में आज सरगुजा कलेक्टर श्री भोसकर विलास राव संदीपान,सी एम एच ओ पी एस मार्को,अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धौरपुर जे आर सतरंज व प्रशासनिक अमला के साथ पीड़ित परिजनों से मुलाकात की ।
https://youtu.be/QOPY0cGC00I?si=H4-YT3lfFpkk0kaT






इस दरमियान कलेक्टर सरगुजा श्री भोसकर विलासराव संदीपान के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धौरपुर जे आर सतरंज को डबरी में डूबने से मृत सूरज गिरी पिता विनोद गिरी उम्र 05 वर्ष व जुगनू गिरी पिता शिवगिरी उम्र 05 वर्ष को 04-04 लाख रुपये की मुवावजा राशि चेक के माध्यम से 02 घंटे के अंतराल में दिए जाने का निर्देश दिया गया । मुवावजा राशि पीड़ित परिजनों को दिलाने हेतु नायब तहसीलदार रघुनाथपुर व राजस्व टीम इस दरमियान डटी रही ।
पीड़ित परिजनों द्वारा कलेक्टर सरगुजा भोसकर विलासराव संदीपान को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर के चिकित्सक डॉक्टर अमन जायसवाल के द्वारा 05 वर्षीय मृतक पुत्र सूरज गिरी पिता विनोद गिरी व जुगनू गिरी पिता शिवागिरी उम्र 05 वर्ष की डबरी में डूबने से हुई मौत व पोस्टमार्टम हेतु 10-10 हजार रुपये की मांग किये जाने की जानकारी कलेक्टर सरगुज़ा को दिए जाने पर उक्त स्थल पर सी एम एच ओ सरगुजा पी एस मार्को को उक्त सम्बंध में किये गये कार्यवाही व सस्पेंशन आर्डर के संबंध में पूछा गया ।
जिस पर कलेक्टर सरगुजा को सी एम एच ओ द्वारा सटीक जवाब न दिए जाने पर सभी के सामने सी एम एच ओ पी एस मार्को पर जमकर बिफरे । कलेक्टर सरगुजा के निर्देश पर ग्राम सिलसिला के ग्राम सचिव वंश बहादुर द्वारा मृतक पुत्र के दोनों ही परिजनों को श्रद्धांजलि योजना के तहत त्वरित रूप से नगद राशि 02-02 हजार रुपये पीड़ित परिजनों को दिया गया ।
इस दरमियान लुंड्रा मंडल के भारतीय युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष लाल कृष्ण त्रिपाठी भी उपस्थित रहे । कलेक्टर सरगुजा श्री भोसकर विलासराव संदीपान के दिशा निर्देशानुसार विकासखंड चिकित्सा अधिकारी लुंड्रा राघवेंद्र चौबे को सस्पेंड कर दिया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर के चिकित्सक डॉक्टर अमन जायसवाल को पदमुक्त कर दिया गया है ।




Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
