गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार:-

लुंड्रा थाना पुलिस चौकी रघुनाथपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम जरहाडीह निवासी 45 वर्षीय ग्रामीण सगर नगेशिया पिता शीतल नगेशिया की 19 मई के दोपहर 3:30 बजे के करीब आम पेड़ से गिरने से मौत हो गई ।
परिजनों द्वारा उक्त घटना की जानकारी 19 मई की शाम को पुलिस चौकी रघुनाथपुर को दी गई । परिजनों द्वारा 19 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर लाया गया । जहां चिकित्सक द्वारा उपचार उपरांत सगर नगेशिया पिता शीतल को मृत घोषित कर दिया गया ।
20 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर के पोस्टमार्टम हाउस में शव का पोस्टमार्टम करने के उपरांत परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु शव को सौंप दिया गया । उक्त मामला में रघुनाथपुर पुलिस चौकी द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है ।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
