गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/रघुनाथपुर:-

सरगुजा जिला के लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम सिलसिला घोड़ा झरिया में 18 मई 2025 दिन रविवार की दोपहर 03 से 04 बजे के करीब एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की डबरी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान सूरज गिरी (5 वर्ष)पिता विनोद गिरी, और जुगनू गिरी (5 वर्ष) पिता शिवा गिरी के रूप में हुई है।




घटना 18 मई 2025 दिन रविवार के करीब 3 से 4 बजे के बीच हुई, जब दोनों बच्चे खेलते-खेलते डबरी के पास पहुंच गए। परिजनों द्वारा पहले भी बच्चों को डबरी से दूर रहने की हिदायत दी गई थी, लेकिन उस समय कोई वयस्क आसपास मौजूद नहीं था। बच्चों के गायब होने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, और उनके कपड़े डबरी के पास मिलने पर पिता विनोद गिरी ने पानी में उतरकर दोनों शवों को बाहर निकाला। सूरज गिरी एवं जुगनू गिरी चचेरा भाई के पुत्र थे ।
एम्बुलेंस के काफी देर तक नहीं आने पर परिजन बच्चों को बाइक से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभ में परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार किया, परंतु गांव वालों के समझाने पर वे इसके लिए तैयार हुए। दूसरे दिन बाइक की मदद से पुनः 02 नाबालिकों के शवों को पोस्टमार्टम कराने रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।
इस दौरान एक और चौंकाने वाली बात सामने आई कि स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक द्वारा शवों का पोस्टमार्टम करने के लिए परिजनों से प्रति शव 10 हजार रुपये की मांग की गई। आर्थिक स्थिति बताने पर यह राशि घटाकर 5 हजार रुपये कर दी गई और साथ ही किसी से इस बारे में कुछ न कहने का निर्देश दिया गया। परिजनों को 05 हजार रुपये प्रति शव का पोस्टमार्टम हेतु राशि मांगी गई व एक सप्ताह के भीतर 05 हजार प्रति पोस्टमार्टम की राशि देने की बात कही गई व किसी भी अन्य व्यक्ति को न बताने की बात कही गई ।
मामला विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी लुंड्रा तक पहुंचा, जिन्होंने कड़ा संज्ञान लेते हुए संबंधित चिकित्सक को फटकार लगाई और बिना शुल्क के पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया।
शव वाहन की अनुपलब्धता के कारण परिजन बच्चों के शवों को फिर बाइक से घर लेकर गए और अंतिम संस्कार किया। यह घटना प्रशासन और स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर करती है।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
