सुशासन तिहार में जनसमस्याओं का हो रहा त्वरित समाधान, कृषक कलम साय को मिली नलकूप खनन की स्वीकृति

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार:-

राज्य शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्रामीण जनों की समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए योजनाओं का लाभ सीधे पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम के कृषक श्री कलम साय द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत नलकूप खनन की स्वीकृति प्रदान की गई है।


कलम साय द्वारा कृषि कार्य में सिंचाई सुविधा की आवश्यकता को लेकर नलकूप खनन की मांग की गई थी, जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर लिया और सुशासन तिहार के दौरान ही स्वीकृति आदेश जारी कर दिया गया।


इस त्वरित निर्णय से कृषक कलम साय सहित अन्य ग्रामीण किसानों में उत्साह है। किसान ने शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्वीकृति से उनकी कृषि भूमि में सिंचाई की सुविधा सुलभ हो सकेगी और उत्पादन में वृद्धि होगी।
सुशासन तिहार के माध्यम से शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारने की यह पहल ग्रामीण विकास की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध हो रही है।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!