पंच कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का कलश यात्रा व विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ ग्राम बटवाही शिव मंदिर प्रांगण में हुआ शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

04 दिनों तक बहेगी ज्ञान गंगा की बयार,होंगे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/रघुनाथपुर/बटवाही:-


सरगुजा जिला के लुंड्रा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत बटवाही खासपारा के शिव मंदिर प्रांगण में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान व मार्गदर्शन में 04 दिवसीय पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का धार्मिक अनुष्ठान व आयोजन किया जा रहा है । जिसमें बतौली, लुंड्रा व आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुगण उक्त धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर विशेष भागीदारी निभा रहे है ।


उक्त संबंध में आयोजक मंडल शिव मंदिर ग्राम बटवाही के द्वारा बताया गया कि यह परम सौभाग्य की बात है कि शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में परम पूज्य गुरुदेव वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्री राम शर्मा आचार्य एवं परम वंदनीय माता भगवती देवी जी के सूक्ष्म संरक्षण में मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग के अवतरण हेतु नारी सशक्तिकरण वर्ष 2025-2026 में 05 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ एवं श्रीमद पावन प्रज्ञा पुराण कथा शिव मंदिर प्रांगण बटवाही में आयोजित किया जा रहा है ।


14 मई 2025 दिन बुधवार को दोपहर 03 बजे मंगल कलश यात्रा सायं 05 बजे श्रीमद पावन प्रज्ञा पुराण कथा,15 मई 2025 दिन गुरुवार को प्रातः 06 बजे से ध्यान साधना प्रज्ञायोग,प्रातः 08 बजे देव पूजन एवं गायत्री महायज्ञ सायं 05 बजे से श्रीमद पावन प्रज्ञा पुराण कथा,16 मई 2025 दिन शुक्रवार प्रातः 06 बजे से ध्यान साधना प्रज्ञायोग प्रातः 08 बजे से गायत्री महायज्ञ एवं विविध संस्कार,सायं 05 बजे से दीप महायज्ञ एवं श्रीमद पावन प्रज्ञा पुराण कथा,17 मई 2025 दिन शनिवार 06 बजे से ध्यान साधना प्रज्ञा योग प्रातः 08 बजे से गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार पूर्णाहुति,टोली विदाई किया जाएगा ।


इसी तारतम्य में आज बटवाही शिव मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा प्रारंभ होकर रघुनाथपुर,बटवाही, बस स्टैंड होते हुवे पुनः बटवाही शिवमंदिर में समाप्त हुई ।

इस दरमियान जागेगी भाई जागेगी नारी शक्ति जागेगी,गायत्री माता की – जय। यज्ञ भगवान् की जय,वेद भगवान् की- जय,भारतीय संस्कृति की- जय,भारत माता की- जय,प0 पू0 गुरुदेव की- जय। वंदनीया माता जी की- जय।
एक बनेंगे-नेक बनेंगे,हम सुधरेंगे-युग सुधरेगा,हम बदलेंगे-युग बदलेगा,
ज्ञान-यज्ञ की ज्योति जलाने- हम घर-घर में जायेंगे,
नया समाज बनायेंगे- नया जमाना लायेंगे,जन्म जहां पर-हमने पाया अन्न जहां का-हमने खाया,वस्त्र जहां के-हमने पहने ज्ञान जहां से-हमने पाया,वह है प्यारा- देश हमारा,
देश की रक्षा कौन करेगा- हम करेंगे-हम करेंगे,मानव मात्र-एक समान नर और नारी-एक समान।
जाति वंश सब-एक समान,
धर्म की-जय हो, धर्म का-नाश हो।
प्राणियों में-सद्भावना हो,विश्व का-कल्याण हो,सावधान! युग बदल रहा है,सावधान। नया युग आ रहा है।
हमारी युग निर्माण योजना- सफल हो, सफल हो, सफल हो,हमारा युग निर्माण सत्संकल्प- पूर्ण हो, पूर्ण हो, पूर्ण हो,इक्कीसवीं सदी- उज्ज्वल भविष्य,वन्दे- वेद मातरम् की जय घोष से गूंज उठा । कलश यात्रा के दरमियान सभी महिलाएं,कन्याएं भगवा वस्त्र धारण की हुई नजर आयी ।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!