ग्राम बटवाही शिव मंदिर में 04 दिवसीय गायत्री परिवार द्वारा आयोजित धार्मिक अनुष्ठान की तैयारियां पूर्णता की ओर

14 मई 2025 से 17 मई 2025 तक गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में होंगे विविध धार्मिक आयोजन व अनुष्ठान
गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/रघुनाथपुर:-
सरगुजा जिला के लुंड्रा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत बटवाही खासपारा के शिव मंदिर प्रांगण में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान व मार्गदर्शन में 04 दिवसीय पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का धार्मिक अनुष्ठान व आयोजन किया जाएगा । जिसमें बतौली व लुंड्रा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत गायत्री परिवार के प्रबुद्धजनों व धर्मावलंबियों द्वारा शिरकत किया जाएगा ।




उक्त संबंध में गायत्री परिवार बटवाही व रघुनाथपुर द्वारा बताया गया कि यह सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि बटवाही शिव मंदिर के प्रांगण में 04 दिवसीय विविध धार्मिक अनुष्ठान किये जायेंगे,जिसकी तैयारी पूर्णता की ओर है ।
उन्होंने बताया कि यह परम सौभाग्य की बात है कि शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में परम पूज्य गुरुदेव वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्री राम शर्मा आचार्य एवं परम वंदनीय माता भगवती देवी जी के सूक्ष्म संरक्षण में मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग के अवतरण हेतु नारी सशक्तिकरण वर्ष 2025-2026 में 05 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ एवं श्रीमद पावन प्रज्ञा पुराण कथा शिव मंदिर प्रांगण बटवाही में आयोजित किया जा रहा है ।
14 मई 2025 दिन बुधवार को दोपहर 03 बजे मंगल कलश यात्रा सायं 05 बजे श्रीमद पावन प्रज्ञा पुराण कथा,15 मई 2025 दिन गुरुवार को प्रातः 06 बजे से ध्यान साधना प्रज्ञायोग,प्रातः 08 बजे देव पूजन एवं गायत्री महायज्ञ सायं 05 बजे से श्रीमद पावन प्रज्ञा पुराण कथा,16 मई 2025 दिन शुक्रवार प्रातः 06 बजे से ध्यान साधना प्रज्ञायोग प्रातः 08 बजे से गायत्री महायज्ञ एवं विविध संस्कार,सायं 05 बजे से दीप महायज्ञ एवं श्रीमद पावन प्रज्ञा पुराण कथा,17 मई 2025 दिन शनिवार 06 बजे से ध्यान साधना प्रज्ञा योग प्रातः 08 बजे से गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार पूर्णाहुति,टोली विदाई किया जाएगा ।
उक्त धार्मिक अनुष्ठान एवं विविध आयोजनों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु 8889582798, 9131975076, 8959158588,9340864819 मोबाइल नंबर संपर्क व सहयोग कर सकते है ।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
