गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/सरगुजा:-

रजिस्ट्री में 10 नई क्रांतियों के सम्बन्ध में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 09 मई 2025 को प्रातः 10ः00 बजे जिला पंचायत सभागार में किया जाएगा।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री एवं गृह, जेल व पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार और प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री श्री विजय शर्मा तथा छत्तीसगढ़ शासन के वित्त, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं प्रभारी मंत्री सरगुजा श्री ओ.पी. चौधरी शामिल होंगे।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप सरगुजा सांसद श्री चिंतामणी महाराज, अंबिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह, नगर पालिक निगम अम्बिकापुर महापौर श्रीमती मंजूषा भगत, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल अध्यक्ष श्री अनुराग सिंहदेव एवं राज्य युवा आयोग अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर उपस्थित रहेंगे

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
