हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के परिणाम जारी

कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने विद्यार्थियों को दीं बधाई एवं शुभकामनाएं
गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/सरगुजा:-
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को मंत्रालय महानदी भवन में दोनों कक्षाओं के परिणामों जारी किए।



जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट (10वीं) की मुख्य परीक्षा में सरगुजा जिले के कुल 9258 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। उनमें से 4137 बालक और एक 5121 बालिकाएं हैं। इनमें से कुल 9192 परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें कुल 8051(कुल 87.58 प्रतिशत) परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसी तरह हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट (12वीं) की परीक्षा में कुल 7965 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिनमें से 3376 बालक और 4589 बालिकाएं हैं।
इनमें से कुल 7942 परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित किए गए। इनमें से कुल 6826 (85.94 प्रतिशत) परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे।
कलेक्टर ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित, उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं-
कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने जिले के सफलता हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने “सरगुजा 30“ आवासीय कोचिंग के विद्यार्थियों से मिलकर उन्हें बधाई दी। सरगुजा 30 में अध्ययन करने वाली छात्रा भूमिका राजवाड़े ने हाई स्कूल परीक्षा में 97.83 प्रतिशत एवं हायर सेकेंडरी की परीक्षा में प्रीति गुप्ता ने 93.20 प्रतिशत प्राप्त कर सफलता हासिल की है। कलेक्टर श्री भोसकर ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि इसी तरह आगे भी ईमानदारी के साथ मेहनत करें,खुद पर भरोसा रखे, आप सभी ने अच्छा मेहनत किया, निश्चित रूप से आप सभी की मेहनत रंग लाई है।
उन्होंने इस हेतु उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “सरगुजा 30“ का उद्देश्य छात्र- छात्राओं को विशेष तैयारी कराना है, जिससे बोर्ड परीक्षा में सरगुजा जिले का प्रदर्शन बेहतर हो और आज परिणाम हम सबके सामने है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि आगे भी कक्षाओं का बेहतर संचालन हो, ताकि आने वाले सत्र में भी सरगुजा जिले के विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करें।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
