गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/रघुनाथपुर:-

प्रयास आवासीय विद्यालय के प्रशासकीय अधिकारी ने बताया कि प्रयास आवासीय विद्यालय अम्बिकापुर सत्र 2024-25 कक्षा 10वीं की छात्राओं खुशबू बारिक एवं दिव्या चौहान ने 97.67 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है। कुल दर्ज 112 विद्यार्थियों में से 26 बच्चों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया एवं 82 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। सभी छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है।
उन्होंने बताया कि कक्षा 12वीं में कुल दर्ज 121 विद्यार्थियों में 18 बच्चों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया एवं 118 ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। इस प्रकार कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा। कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने इस हेतु सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ ललित शुक्ला ने भी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
