सुशासन तिहार-2025 तीसरे चरण में समाधान शिविरों के माध्यम से आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति, जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्राप्त कुल एक लाख 63 हजार आवेदन में एक लाख 50 हजार से अधिक आवेदनों का हुआ निराकरण

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/अम्बिकापुर/सरगुजा

सुशासन तिहार 2025 के तहत तीसरे चरण की शुरुआत आज 05 मई से हो गई है, जो 31 मई तक चलेगा। जिसके अंतर्गत जिले में समाधान शिविर आयोजित किए जाने हेतु कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में  स्थान, तिथि एवं दिन का निर्धारण किया गया है एवं शिविर के सफल आयोजन हेतु प्रभारी अधिकारी एवं सहायक नियुक्त किए गए हैं। जिले में कुल 57 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 32, नगर निगम अम्बिकापुर में 23, तथा नगर पंचायत सीतापुर में 01 एवं नगर पंचायत लखनपुर में 01 शिविर आयोजित किये जाएंगे। समाधान शिविरों के माध्यम से आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी और हितग्राहीमूलक योजनाओं के आवेदन पत्र-प्रपत्र भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले में कुल 163838 आवेदन प्राप्त हुए हैं।  जिसमें से कुल मांग 161016 एवं कुल शिकायत 2777 के आवेदन प्राप्त हुए हैं। 04 मई की स्थिति में 148681 मांग एवं 1845 शिकायत निराकृत हुये हैं, इस प्रकार कुल 150526 आवेदन निराकृत हुए हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर की तिथियां एवं स्थल-
06 मई 2025 को विकास खण्ड बतौली के ग्राम खड़धोवा, अम्बिकापुर के ग्राम नवानगर तथा मैनपाट के ग्राम रोपाखार में शिविर का आयोजन होगा।इसी प्रकार 08 मई 2025 को विकास खण्ड अम्बिकापुर के ग्राम परसा, लुण्ड्रा के ग्राम उदारी व बतौली के ग्राम बोदा में शिविर होगा। 10 मई 2025 को अम्बिकापुर के ग्राम करजी , लखनपुर के ग्राम कुसू में शिविर निर्धारित है। 13 मई 2025 को अम्बिकापुर के ग्राम मेण्ड्राकला , लखनपुर के ग्राम अंधला में तथा उदयपुर के ग्राम पुटा (रामगढ़) में आयोजित किया जाएगा।  15 मई 2025 को विकासखंड अम्बिकापुर के ग्राम सकालो, लुण्ड्रा के ग्राम करौली में  तथा 16 मई 2025 को विकासखंड सीतापुर के ग्राम गेरसा एवं  मैनपाट के ग्राम खडगांव में शिविर होंगे। 20 मई 2025 को विकासखण्ड अम्बिकापुर के ग्राम मानिकप्रकाशपुर , लुण्ड्रा के ग्राम लमगांव में तथा 21 मई 2025 को विकासखण्ड लखनपुर के ग्राम अरगोती , उदयपुर के ग्राम केदमा में शिविर होंगे। 23 मई 2025 को विकासखंड अम्बिकापुर के ग्राम दरिमा , लखनपुर के ग्राम सलका , उदयपुर के ग्राम डांडगांव में शिविर होंगे।
24 मई 2025 को विकासखण्ड लुण्ड्रा के लुण्ड्रा , बतौली के ग्राम मंगारी , सीतापुर के ग्राम देवगढ़ में शिविर होंगे। 27 मई 2025 को विकासखण्ड अम्बिकापुर के ग्राम सुखरी , उदयपुर के ग्राम सलका तथा 28 मई 2025 को विकास खण्ड लुण्ड्रा के ग्राम सहनपुर , मैनपाट के ग्राम राजापुर में शिविर होंगे।
30 मई 2025 को विकासखण्ड लखनपुर के ग्राम बगदर्री , उदयपुर के खम्हरिया तथा 31 मई 2025 को विकास खण्ड सीतापुर के ग्राम पेटला, मैनपाट के  ग्राम नर्मदापुर में आयोजित किया जावेगा।

नगरीय क्षेत्रों में शिविर की तिथियां एवं स्थल-
06 मई को सामुदायिक भवन अटल आवास में, 07 मई को प्राथमिक शाला पटेलपारा में, 08 मई को विश्वकर्मा मंदिर परिसर, 09 मई को माध्यमिक शाला बौरीपारा में, 10 मई  को गौरव पथ मांगलिक भवन में, 13 मई को प्राथमिक शाला सत्तीपारा में, 14 मई को शास.क.उ.मा.वि. में, 15 मई  को नगर निगम स्कूल में, 16 मई  को सामुदायिक भवन हरसागर तालाब, 17 मई  को सामुदायिक भवन चम्बोथी तालाब के पास, 19 मई को प्रा.शा. गंगापुर तुलसी चौक के पास, 20 मई 2025 को पानी टंकी माखन विहार के सामने, 21 मई को सियान सदन में, 22 मई को स्वर्णकार भवन कैलाश मोड़ के पास, 23 मई  को सामु. भवन चांदनी चौक के पास, 24 मई  को कुण्डला सिटी मंदिर के पास, 26 मई  को भारतेंदू भवन स्टेडियम परिसर में, 27 मई  को सामुदायिक भवन जगन्नाथ मंदिर के पास, 28 मई  को कुशाभउ ठाकरे सामुदायिक भवन में, 29 मई  को सामुदायिक भवन बरेजपारा में,  30 मई  को सामुदायिक भवन दर्रीपारा में तथा 31 मई  को प्राथमिक शाला लक्ष्मीपुर में शिविर आयोजित होंगे। वहीं 15 मई को  नगर पंचायत लखनपुर हेतु कार्यालय परिसर नगर पंचायत लखनपुर तथा नगर पंचायत सीतापुर हेतु सांस्कृतिक भवन सीतापुर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!