गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/रघुनाथपुर:-

राष्ट्रीय राजमार्ग 43 अम्बिकापुर रायगढ़ मार्ग पुलिस चौकी रघुनाथपुर के सामने हृदय विदारक दर्दनाक घटना घटित हुआ । जिसमें सड़क पार करने के दरमियान अम्बिकापुर से सीतापुर की ओर जा रही काले रंग की बोलेरो नियो 10 क्रमांक CG 15 ED 2470 के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्ण बोलेरो चलाते हुवे सड़क पार करते हुवे बटवाही निवासी शंकर नागेश पिता रतन नागेश उम्र 45 वर्ष निवासी बटवाही तेंदुपारा को तेज टक्कर मार दी,टक्कर इतना भयावह था कि सड़क लहूलुहान हो गया ।



घायल के सिर व पैर में गंभीर चोट लगने पर त्वरित रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर ले जाया गया । जहां चिकित्सक द्वारा राहगीर का मौत होना बताया गया । वही दूसरी ओर बोलेरो चालक आर्मी में पदस्थ होने के कारण रघुनाथपुर पुलिस घटनाकारित बोलेरो चालक को बचाती हुई नजर आई ।
प्रत्यक्षदर्शी द्वारा बताया गया कि उक्त घटना के घटित होने के उपरांत बोलेरो चालक पुलिस चौकी रघुनाथपुर में दौड़ते हुवे गया व छुप गया । वहीं दूसरी ओर पुलिस से जानकारी पूछे जाने पर घटनास्थल से घटनाकारित वाहन चालक के फरार होने की जानकारी दी गई ।
पीड़ित परिजनों द्वारा पुलिस चौकी रघुनाथपुर के सामने लगे हुवे सी सी टी वी कैमरा में घटनाकारित वाहन चालक का फुटेज होने की बात कहते हुवे उक्त फुटेज को दिखाने की मांग की गई किन्तु पदस्थ पुलिसकर्मियों द्वारा सी सी टी वी फुटेज दिखाने में टालमटोल किया जाने लगा । पुलिस चौकी रघुनाथपुर के समीप पूर्व में भी सड़क हादसे हो चुके है किन्तु सी सी टी वी कैमरा होने के बावजूद पूर्व में हुई घटनाओं के न तो वाहन का पता चला है और न ही घटनाकारित वाहन चालक का.
उक्त घटना में शंकर नागेश की पत्नी सहालो नागेश व उनके बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । शंकर नागेश की डेढ़ वर्षीय पुत्री है जिसे उसके पिता की मौत का अब तक पता नहीं चला है । शंकर नागेश की मृत्यु से पत्नी के सिर से पति का साया, पुत्र व पुत्री के सिर से पिता का साया उक्त घटना में छीन गया ।
शंकर नागेश की पत्नी सहालो नागेश द्वारा बताया गया कि उनके परिवार में उनके पति ही कमाने वाले थे जिनके द्वारा बटवाही में कोयला डिपो के किनारे होटल का संचालन कर जीविकोपार्जन किया जा रहा था ।
उक्त घटना में पिता की मृत्यु हो जाने से व परिवार में जीविकोपार्जन की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है । परिजनों द्वारा बार बार घटनाकारित वाहन चालक को सामने लाने की गुहार की गई व पीड़ित पक्ष बार बार न्याय की गुहार लगा रही है । उक्त घटना 02 मई 2025 की रात्रि लगभग 06:30 से 07.00 बजे के बीच घटित हुई । जिस कारण आज शव का पंचनामा व रघुनाथपुर के पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम के उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त बोलेरो वाहन सीतापुर की बताई जा रही है ।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
