सुशासन तिहार:जनपद पंचायत लुंड्रा के ग्राम डड़गाँव में पात्र आवेदनों की तुलना में अधिक संख्या में अपात्र आवेदन पाए गए…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जनपद पंचायत लुंड्रा के ग्राम पंचायत डड़गाँव में 36 आवेदनों में से 22 आवेदन पाये गए अपात्र

14 आवेदनों को रखा गया पात्र की श्रेणी में….

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/लुंड्रा:-

सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत सरगुजा जिले की जनपद पंचायत लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत डड़गांव में पात्र आवेदनों की तुलना में अपात्र आवेदनों की संख्या अधिक पाई गई।

दिनांक 8 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल 2025 के बीच ग्राम पंचायत डड़गांव में कुल 36 आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों की गहन छंटनी सचिवों द्वारा की गई, जिसके उपरांत पात्रता का निर्धारण किया गया। प्राप्त आवेदनों में से 22 को अपात्र तथा केवल 14 को पात्र की श्रेणी में रखा गया।

इस प्रक्रिया का उद्देश्य हितग्राहियों की वास्तविक जरूरतों की पहचान कर उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। अपात्र आवेदनों की संख्या अधिक होने से यह भी स्पष्ट होता है कि पात्रता मापदंडों की सही जानकारी के अभाव में अनेक लोग आवेदन कर रहे हैं।

प्रशासन द्वारा पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें आवश्यक निर्माण कार्य जैसे शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही अपात्र हितग्राहियों को आगामी प्रयासों में आवश्यक दस्तावेजों और पात्रता की जानकारी देने हेतु मार्गदर्शन देने की बात कही गई ।

1 अप्रैल 2025 को ग्राम पंचायत डडगांव के पात्र हितग्राहियों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री प्रीति भगत,जनपद पंचायत लुण्ड्रा के अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पावले, उपाध्यक्ष श्रीमती कंचन जायसवाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष लुण्ड्रा सतीश जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि जयंत मिंज जनपद सदस्य लाल जयंत नाथ सिंह, राजेश सोनी अभिषेक पावेल उप सरपंच सेमरडीह, सरपंच सुरेश नागेश सचिव ग्राम पंचायत डडगांव, श्री नरेन्द्र कुमार ब्लॉक समन्वयक, श्री संतोष कुमार गुप्ता संकुल समन्वयक के उपस्थित में पात्र का प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें तत्काल शौचालय बनाने हेतु प्रेरित किया गया।

सुशासन तिहार में ग्राम पंचायत डड़गांव की सुस्ती उजागर, ग्रामीणों की जागरूकता में रही कमी…..

सुशासन तिहार 2025 के दौरान ग्राम पंचायत डड़गांव में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक केवल 36 आवेदन प्राप्त होना यह दर्शाता है कि पंचायत स्तर पर जनजागरूकता के प्रयास अपेक्षानुरूप प्रभावी नहीं रहे।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस आंकड़े से यह संकेत मिलता है कि ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने और आवेदन के लिए प्रेरित करने में सक्रियता की कमी रही। यह भी देखा गया कि पंचायत प्रतिनिधियों की भागीदारी और समर्पण की गंभीरता पर प्रश्नचिह्न खड़े होते हैं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार कई ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी ही नहीं थी, वहीं कुछ लोगों ने पात्रता की जानकारी के अभाव में आवेदन नहीं किया। ऐसे में यह आवश्यक हो गया है कि ग्राम पंचायतें सुशासन तिहार जैसे आयोजनों को केवल औपचारिकता न मानें, बल्कि जनहित को प्राथमिकता देते हुए सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाएं।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!