गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/सरगुजा:-

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार स्काउटिंग के 75वे वर्ष हीरक जयंती पर प्रदेश के साथ- साथ सरगुजा जिले में भी सरगुजा जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा के मार्गदर्शन में 1मई को जिला संघ- सरगुजा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के द्वारा स्वच्छ्ता, पर्यावरण एवं जल संरक्षण हेतु लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से सायकिल संदेश रैली का आयोजन किया गया ।


यह सायकल संदेश रैली जिला मुख्य आयुक्त तेजेंदर सिंह बग्गा एवं अभिषेक जायसवाल व गणमान्य नागरिक के उपस्थिति में स्थानीय मल्टी पर्पस स्कूल अम्बिकापुर के प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया ।
विद्यालय प्रांगण से निकलकर रैली कंपनी बाजार, पुलिस लाइन, डी सी रोड, कलेक्टर बंगला, गुदरी चौक होते सम्पन्न हुआ । इस सायकिल संदेश रैली में जिले के सीनियर स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, स्काउटर, गाइडर के साथ जिला पदाधिकारी जिला सचिव महेंद्र सिंह, स्काउट शाखा प्रभारी रवि कुजूर, जिला प्रशिक्षक गाइड पुष्पिका मिंज, सीनियर गाइडर, अरुणा किंडो, संध्या सूर्यवंशी, सुष्मिता एक्का, शीतल जायसवाल, सोनू कन्नौजिया, स्काउटर सतीश पटेल, सीनियर रोवर विवेक सोनी, गोपाल सिंह, रवि यादव, रितेश विश्वकर्मा, राकेश दास सहित जिले के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर रेंजर ने अपनी सहभागिता रैली में दिया, इस कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त योगेश विश्वकर्मा के द्वारा किया गया।


Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
