गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/लुंड्रा/लमगांव:-

सरगुजा जिला के लुंड्रा थाना पुलिस चौकी रघुनाथपुर क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। उक्त घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बालू लोड किए हुए एक ट्रैक्टर के पीछे खेल रहे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र डेढ़ वर्षीय पहाड़ी कोरवा बच्चे की ट्रैक्टर के बेक करते समय ट्राली टायर के नीचे सिर कुचलने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।




पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उक्त घटना के संबंध में मृतक के पिता प्रमोद (पहाड़ी कोरवा) आत्मज वीरसाय उम्र 30 वर्ष निवासी थाना लखनपुर 1 वर्ष पूर्व रोजगार के उद्देश्य से अपनी पत्नी व 02 बच्चों के साथ मोहम्मद इकराम अंसारी के घर कृषि संबंधित कार्य हेतु मजदूरी करने आया हुआ था ।
आज दोपहर लगभग 11:55 में खेत में काम करने के बाद घर में था तभी अचानक ही मोहम्मद इकराम अंसारी के घर के बाहर में चीख पुकार व रोने की आवाज सुनकर मृतक का पिता प्रमोद घर से बाहर निकला,बालू लोड ट्रैक्टर ट्राली के पहिये में प्रमोद पिता वीरसाय के डेढ़ वर्षीय पुत्र के सिर में ट्रैक्टर का पहिया से कुचलने पर घटनास्थल पर ही डेढ़ वर्षीय पहाड़ी कोरवा बालक सुखदेव की दर्दनाक मौत हो गई ।
घटनास्थल पर जाकर देखे जाने के दरमियान साक्ष्यों को मिटाने की कोशिश स्पष्ठ रूप से देखी गई । घटनाकारित ट्रैक्टर वाहन के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद इकराम अंसारी के स्वयं की उक्त ट्रैक्टर थी,व ट्रैक्टर मालिक इकराम अंसारी स्वयं ट्रैक्टर चला रहा था, ट्रैक्टर चालक द्वारा पीछे ध्यान न देते हुए वाहन को रिवर्स किया। इस दरमियान हाथ व घुटने के बल चलने वाला मासूम बच्चा सुखराम ट्रेक्टर ट्राली के टायर के चपेट में आ गया । जिससे उक्त बालक की दर्दनाक मौत हो गई । अपने नन्हें सी जान के खोने का दुःख माता पिता के चेहरे पर स्पष्ठ देखी गई। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों को रोजगार के लिए अपने आवास को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में पलायन करने को मजबूर होना पड़ रहा है जो एक चिंता का विषय है और सरकार के दावों को खोखला साबित करता हुआ नजर आ रहा है ।
फोरेंसिक विशेषज्ञ सरगुजा की टीम द्वारा उक्त मामले की छानबीन की जा रही है….
पुलिस चौकी रघुनाथपुर क्षेत्र अंतर्गत लमगाँव बस्तीपारा में आज दोपहर 11:55 में ट्रैक्टर बेक करने के दरमियान डेढ़ वर्षीय बालक सुखदेव की ट्रेक्टर ट्राली के पिछले टायर की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत की छानबीन फोरेंसिक विशेषज्ञ सरगुजा की टीम द्वारा किया जा रहा है । पोस्टमार्टम हाउस रघुनाथपुर में फॉरेन्सिक विशेषज्ञ सरगुजा की टीम पहुंचने के पश्चात मृत बालक को देखने के उपरांत,घटनास्थल व घटनाकारित ट्रैक्टर की तस्वीर लेने के उपरांत उक्त मामला के संबंध में छानबीन की जा रही है ।




Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
