मामला लुंड्रा थाना क्षेत्र का…..

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/लुंड्रा:-
लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पडली बीरा नर्सरी पुलिया के समीप 22 अप्रैल 2025 की शाम लगभग 06 बजे रिश्तेदार की शादी कार्यक्रम से अपने घर खड़धोवा बतौली जाने के दरमियान ग्राम पडोली,बीरा नर्सरी पुलिया के समीप विपरीत दिशा से आ रही हाइवा ट्रक व बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई । उक्त दुर्घटना में अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से घटनास्थल पर बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क के किनारे गिर गया ।
क्षेत्रवासियों,राहगीरों व परिजनों की मदद से प्राथमिक उपचार हेतु रघुनाथपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर में लाया गया । जहाँ चिकित्सक द्वारा घायल बाइक चालक का प्राथमिक उपचार उपरांत अम्बिकापुर रेफर किया गया ।
उक्त दुर्घटना में घायल बाइक चालक की गंभीर हालत को देखते हुवे अम्बिकापुर से रायपुर ईलाज हेतु रेफर किया गया । जहां कटघोरा के समीप घायल बाइक चालक की सांसें थम गई ।
उक्त दुर्घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जमुना पैंकरा पिता करम देव निवासी खड़धोवा बतौली अपने रिश्तेदार के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया हुआ था । वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न होने के पश्चात 22 अप्रैल 2025 की शाम लगभग 06 बजे बाइक से अपने घर खड़धोवा की ओर जा रहा था । इसी दरमियान सामने से आ रही हाइवा द्वारा बाइक चालक को टक्कर मार दी । उक्त घटना में बाइक चालक के सिर में गंभीर चोट,दांया हाथ व पैर का हड्डी टूटा हुआ था व कान के बगल में गंभीर चोट लगने की जानकारी प्राप्त हुई । शव का पोस्टमार्टम शासकीय हॉस्पिटल अम्बिकापुर में किये जाने के पश्चात शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया ।
जमुना पैंकरा पिता कर्म देव का विवाह 05 वर्ष पूर्व हुआ था जिसका 03 वर्षीय पुत्र है व जमुना पैंकरा के सिर से पुत्र का साया छीन गया । सात बहनों का एकलौता भाई होने व बहनों के सिर से भाई का साया छीन जाने से परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
