गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज:-


• भारत-सऊदी अरब रणनीतिक भागीदारी परिषद (एसपीसी) की दूसरी नेताओं की बैठक की सह-अध्यक्षता भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री महामहिम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने 22 अप्रैल 2025 को जेद्दा में की। परिषद ने एसपीसी के तहत विभिन्न समितियों, उपसमितियों और कार्य समूहों के काम की समीक्षा की, जिसमें राजनीतिक, रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, कृषि, संस्कृति और लोगों के बीच संबंधों को शामिल किया गया है। चर्चा के बाद दोनों नेताओं ने कार्यवृत्त पर हस्ताक्षर किए।
• पिछले कुछ वर्षों में रक्षा साझेदारी में हुई गहनता को प्रतिबिंबित करने के लिए – जिसमें संयुक्त अभ्यास, प्रशिक्षण कार्यक्रम और रक्षा उद्योग में सहयोग शामिल है – परिषद ने एसपीसी के अंतर्गत रक्षा सहयोग पर एक नई मंत्रिस्तरीय समिति बनाने का निर्णय लिया।
• सांस्कृतिक और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए, जिसने हाल के वर्षों में महत्वपूर्ण गति पकड़ी है, परिषद ने एसपीसी के तहत पर्यटन और सांस्कृतिक सहयोग पर एक नई मंत्रिस्तरीय समिति बनाने का निर्णय लिया।
• भारत-सऊदी अरब एसपीसी के अंतर्गत अब चार समितियाँ निम्नानुसार होंगी:
(1) राजनीतिक, कांसुलरी और सुरक्षा सहयोग समिति।
(2) रक्षा सहयोग समिति।
(3) अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, निवेश और प्रौद्योगिकी समिति।
(4) पर्यटन एवं सांस्कृतिक सहयोग समिति।
II. निवेश पर उच्च स्तरीय टास्क फोर्स (एचएलटीएफ)
• ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल्स, बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी, फिनटेक, डिजिटल बुनियादी ढांचे, दूरसंचार, फार्मास्यूटिकल्स, विनिर्माण और स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों में भारत में 100 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की सऊदी अरब की प्रतिबद्धता के आधार पर, निवेश पर संयुक्त उच्च स्तरीय टास्क फोर्स ने कई क्षेत्रों में इस तरह के निवेश प्रवाह को तेजी से बढ़ावा देने के लिए एक समझ बनाई।
• दोनों पक्ष भारत में दो रिफाइनरियां स्थापित करने पर सहयोग करने पर सहमत हुए।
• कराधान जैसे क्षेत्रों में एचएलटीएफ द्वारा की गई प्रगति भविष्य में अधिक निवेश सहयोग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
III. समझौता ज्ञापनों/समझौतों की सूची:
• शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए अंतरिक्ष गतिविधियों के क्षेत्र में सहयोग पर सऊदी अंतरिक्ष एजेंसी और भारत के अंतरिक्ष विभाग के बीच समझौता ज्ञापन।
• सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय और भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के बीच स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन।
• सऊदी अरब एंटी-डोपिंग कमेटी (एसएएडीसी) और राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग एजेंसी, भारत (एनएडीए) के बीच एंटी-डोपिंग शिक्षा और रोकथाम के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन।
• सऊदी पोस्ट कॉरपोरेशन (एसपीएल) और भारतीय संचार मंत्रालय के डाक विभाग के बीच इनवर्ड सरफेस पार्सल में सहयोग पर समझौता।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
