जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/अम्बिकापुर:-

जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन सोमवार को कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में  जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में किया गया। बैठक में  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सह सदस्य सचिव श्री विनय कुमार अग्रवाल ने मिशन अंतर्गत स्वीकृत सह निर्मित व क्रियान्वित कार्यों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने जिले के वर्तमान स्थिति को सभी के समक्ष रखते हुए, सम्बन्धित अधिकारियों को ओडीएफ स्थायित्व व ओडीएफ प्लस ग्राम निर्माण की दिशा में कार्य किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान निर्धारित एजेण्डावार विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।


 बैठक में कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने सभी सदस्यों को एसबीएम के निर्धारित घटक एवं कार्यों को फील्ड में प्राथमिकतापूर्वक क्रियान्वित कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत मिशन के सभी घटकों एवं कार्यों को समय से पूर्व पूर्ण कराकर उपयोग सह रख-रखाव किया जाए। इस दौरान आगामी एक माह के पूर्व अपने-अपने जनपद परिक्षेत्र अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को शतप्रतिशत पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में मिशन अंतर्गत क्रियान्वित कार्यों को बेहतर व उपयोगी बनाये रखने हेतु रणनीति बनाते हुए कार्य करने पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया। मिशन के ओडीएफ. स्थायित्व व ओडीएफ प्लस विषय को धरातर स्तर पर प्राथमिकतापूर्वक क्रियान्वयन कराये जाने को लेकर सभी सदस्यों द्वारा सहमति सह निर्णय लिया गया। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य के सतत् क्रियान्वयन व स्थायित्व हेतु यूजर्स चार्ज व रिसाईक्लर्स से लिंकेज किये जाने हेतु सभी जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया गया।

सामुदायिक शौचालय व व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय के उपयोग व रख-रखाव नियमित करने पर भी चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया।कलेक्टर व अध्यक्ष श्री भोसकर के द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा व आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत संचालित स्कूल एवं संस्थानों के आस-पास सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण कार्य कार्ययोजना वर्ष 2025-26 के लक्ष्य अनुसार के लिए प्रस्ताव व आवश्यक दस्तावेज जिला पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए गए।


 बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक आयुक्त, डी.पी.ओ. महिला व बाल विकास विभाग, कार्यपालन अभियंता आर.ई. एस.-समस्त, कार्यपालन अभियंता पी.एच.ई., पी.आर.ओ. अम्बिकापुर, डी.एम.सी. समग्र शिक्षा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त उपस्थित रहे।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!