आंधी-तूफान के बाद विद्युत व्यवस्था को बहाल करने में जुटा लुंड्रा विद्युत विभाग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरगुजा ने लिया जायजा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार संवाददाता/लुंड्रा:-

सरगुजा जिला के लुंड्रा क्षेत्रान्तर्गत रघुनाथपुर,बटवाही, सुमेरपुर व आसपास के क्षेत्रों में 18 अप्रैल 2025 की दोपहर 2:30 बजे के बीच तेज गरज चमक व आंधी तूफान से जनजीवन पूर्णतः प्रभावित नजर आया ।

क्षेत्र में आई तेज आंधी, तूफान और बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई स्थानों पर विद्युत खंभे क्षतिग्रस्त हो गए और बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

उक्त आंधी तूफान में कई ग्रामीणों के आवास छत विहीन हो गए और कई ग्रामीणों के आवास की दीवाल ढह गई । किन्तु उक्त त्रासदी में क्षेत्रवासियों के तकलीफों की पूछ परख करने के लिए व उक्त प्राकृतिक आपदा में हुई क्षति हेतु क्षतिपूर्ति राशि प्रदान किये जाने हेतु राजस्व जमीनी अमला जमीनी स्तर पर नदारद नजर आयी । ग्रामीणजन अपने टूटे हुवे एलबेस्टर व उक्त त्रासदी में हुई क्षति में काटो तो खून नहीं जैसी हालात देखने को मिली । छतविहीन मकान को पुनः एलबेस्टर व अन्य साधनों के माध्यम से मकान का छत बनाने में दिन भर ग्रामीणजन लगे रहे ।

क्षेत्रवासियों द्वारा राजस्व अमला की निष्क्रियता पर चिंता व्यक्त करते हुवे कहा गया कि प्राकृतिक आपदा पर दी जाने वाली क्षतिपूर्ति हेतु 24 घंटा से अधिक का वक्त गुजरने के बावजूद भी राजस्व अमला में हमारी सुधि लेने वाला कोई अधिकारी कर्मचारी सक्रिय नहीं है ।

वही दूसरी ओर विद्युत विभाग लुंड्रा के कनिष्ठ यंत्री सुरजीत गुप्ता व विद्युत टीम द्वारा लुंड्रा क्षेत्र अंतर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र में घूमकर उक्त विद्युत खंभो की क्षति व विद्युत व्यवस्था को बहाल करने में युद्ध स्तर पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ लगे रहे । विद्युत विभाग लुंड्रा की सक्रियता व उक्त परिस्थियों में रात्रि तक विद्युत व्यवस्था बहाल करते हुवे नजर आए । क्षेत्रवासियों द्वारा विद्युत विभाग लुंड्रा के विद्युत व्यवस्था व सक्रियता की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरगुजा, देव नारायण यादव ने भी क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मरम्मत कार्यों की निगरानी करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विद्युत व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त करने में उनकी सक्रिय भूमिका दिखाई दी, जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिली।

सुरजीत गुप्ता(कनिष्ठ यंत्री लुंड्रा):-

गतिमान एक्सप्रेस 24 की टीम से चर्चा के दरमियान विद्युत विभाग के  कनिष्ठ यंत्री लुंड्रा द्वारा बताया गया कि 18 अप्रैल 2025 के 2:30 से 03 बजे के करीब आकस्मिक प्राकृतिक आपदा तेज आंधी तूफान में 33 के वी के 03 पोल,05 पोल एल टी कनेक्शन,11 के वी के डी पी क्षतिग्रस्त हुवे । जिसे लुंड्रा विद्युत विभाग के कर्मचारी विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने में लगी हुई है । क्षतिग्रस्त खंभो की जगह नए खंभे लगाए जा रहे है व जल्द ही विद्युत व्यवस्था का संचालन पूर्ववत किया जाएगा ।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!