आवास प्लस सर्वे 2.0 के तहत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह जी जिला पंचायत सरगुजा, श्रीमती कृष्णा पावले जी, जनपद पंचायत अध्यक्ष लुण्ड्रा ने किया पात्र हितग्राहियों का सर्वे

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/लुंड्रा:–
सरगुजा जिला के जनपद पंचायत लुण्ड्रा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सपड़ा में “मोर आवास मोर अधिकार” मोर दुआर साय सरकार आवास प्लस 2.0 सर्वे सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु मुख्यमंत्री के निर्देश पर 15 अप्रैल 2025 से 31 अप्रैल 2025 तक आवास सर्वेक्षण किया जाना है ।





जिसके तहत योग्य हितग्राहियों को मोर आवास मोर अधिकार के तहत हितग्राहियों के पक्के मकान में रहने के सपने को साकार किया जाएगा । इसी तारतम्य में जिला पंचायत सरगुजा श्रीमती निरूपा सिंह टेकाम,जनपद अध्यक्ष लुंड्रा श्रीमती कृष्णा पावले,अभिषेक पावले ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी लुंड्रा प्रीति भगत,मनरेगा अधिकारी लुंड्रा देव कुमार व ग्रामीणों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 प्लस के तहत सर्वेक्षण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया ।
छत्तीसगढ़ शासन के निदेर्शानुसार मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान के तहत जिले में मोर आवास मोर अधिकार एवं आवास प्लस सर्वे 2.0 सर्वेक्षण पखवाड़ा का शुभारंभ ग्राम पंचायत सपड़ा जनपद पंचायत लुंड्रा में किया गया। सर्वेक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने स्वयं घर घर जाकर हितग्राहियों का नाम जोड़ा और उन्हें योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।
श्रीमती निरूपा सिंह टेकाम जिला पंचायत अध्यक्ष सरगुजा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि “मोर दुआर साय सरकार” मोर आवास मोर अधिकार 2.0 सबके लिए आवास सुनिश्चित करने की विशेष पहल है ।
उन्होंने लाभार्थियों से आवास निर्माण की समय-सीमा का पालन करने का आग्रह भी किया। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों से इनका लाभ उठाने की अपील की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य सरकार की योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाना और आवासहीन परिवारों को स्थायी आवास की सुविधा प्रदान करना है।
इस दौरान, हीरा सिंह टेकाम जी, भाजपा अ. ज.जा.मोर्चा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, अभिषेक पावले भाजपा अ. ज.जा.मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, परमेश्वर पैकरा जनपद पंचायत सदस्य, सपड़ा सरपंच जी, मोहन यादव जी, विक्रम यादव जी, अनिरुद्ध यादव, पंच गण, राजन नगेशिया, मोती लाल नगेशिया, ने भी हितग्राहियों से आग्रह किया कि आवास योजना का लाभ अवश्य ले। मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों से भी अपील करते हुए कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही सरकार के इस योजना से वंचित न रहे इसका पूरा ख्याल रखना है। सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
