छत्तीसगढ़ में पहली बार नगेसिया/किसान समाज का अंतर्राष्ट्रीय बैठक का आयोजन नगेसिया किसान तुर्रापानी भवन में हुआ आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सामाजिक मुद्दों पर की गई विस्तृत परिचर्चा,विभिन्न क्षेत्र से आये सामाजिक युवा कार्यकर्ताओं द्वारा समाज के विकास हेतु अपने विचार उपस्थित स्वजनों के समक्ष प्रस्तुत की गई 

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/अम्बिकापुर/सरगुजा:-


छत्तीसगढ़ में पहली बार नगेसिया किसान समाज का अंतर्राष्ट्रीय बैठक नगेसिया किसान सामुदायिक भवन तुर्रापानी, अम्बिकापुर में 16 अप्रैल 2025 को सम्पन्न हुआ।

बैठक में समाज के विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योजना बनाकर कार्य करने एवं नेपाल, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ से, आने वाले भविष्य में बृहद रूप से रोटी -बेटी लेन- देन जैसे समाजिक संबंध शादी -विवाह,रीति रिवाज पर भी गहन विचार व चर्चा किया गया । बैठक में हमारे बीच हमारे पड़ोसी देश नेपाल,और पश्चिम बंगाल राज्य से युवा कार्यकर्ता जुड़े ।

सभी राज्यों निवास करने वाले नगेसिया किसान समाज के लोगों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट होकर समाज के सभी कार्यों में एकरुपता लाने व आवश्यकता पड़ने पर एक दुसरे के सुख-दुख में साथ खड़े रहने के लिए सहमत हुए।

नगेसिया किसान समाज का अंतर्राष्ट्रीय बैठक में मुख्यत: राम प्रसाद किसान -नेपाल,श्री प्रताप नगेसिया-सिमुलबाड़ी, दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल,राजू नगेसिया,नक्सलवाड़ी, पश्चिम बंगाल,सूरज लाल कासान पश्चिम बंगाल,श्रीमती बिफनी नगेसिया, पश्चिम बंगाल,फूलमनी नगेसिया, पश्चिम बंगाल,श्रीमती रजनी नगेसिया, पश्चिम बंगाल,श्रीमती अनिता नगेसिया, पश्चिम बंगाल,सविना नगेसिया, पश्चिम बंगाल,आनंद कोबरा, बगीचा, जशपुर जगतपाल नगेसिया,सोडड़ा जशपुर, प्रदीप नागदेव-सीतापुर,स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता – प्रांतीय अध्यक्ष श्री धनराम,युवा प्रांतीय अध्यक्ष करननाथ,प्रांतीय सह सचिव विनोद कुमार,संभागीय अध्यक्ष श्री हरिराम नाग,जिला अध्यक्ष श्री रसिया राम जिला सचिव पवन नागराज,कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार नागराज,सचिव श्री सीमोन नागेश,आर.नाग,अमृता नाग,बहाल राम, त्रिवेदी सिंह, विरेन्द्र नागेश, सुमित्रा नागराज,सविना नाग,सुरेखा नाग, ललित कुमार,सुरजन राम फुलचंद नाग,अमृत राम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!