गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/संवाददाता/रघुनाथपुर:-

सरगुजा जिला के जनपद पंचायत लुंड्रा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रघुनाथपुर व बटवाही में आज दोपहर लगभग 2:30 से 03 बजे के करीब अचानक ही आंधी तूफान व तेज बारिश से ग्रामवासियों के आशियाने उजड़ गए । आंधी,तूफान व बारिश इतना तेज था कि घरों में लगाये गए एलबेस्टर के टूटकर दूर बिखर जाने से कई ग्रामीणों के आवास छत विहीन हो गए ।




तेज आंधी तूफान व बारिश के थमने के बाद समाचार लिखे जाने तक किसी जनहानि की खबर प्राप्त नहीं हो पाई है। रघुनाथपुर निवासी मुकेश पैंकरा पिता हरि प्रसाद,भीम यादव,कृपेश गुप्ता,रीमा कुजूर,प्रदीप बड़ा,अहिरावण व अन्य ग्रामीणों के आंधी तूफान व तेज बारिश में दीवाल गिरने व एलबेस्टर के टूटकर बिखरने से ग्रामीण छत विहीन हो गए है । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर लुंड्रा मार्ग में आम के 02 बड़े वृक्षों के धरासाई होने व 32 kv बिजली खंभे के गिरने से लंबे समय तक उक्त मार्ग में यातायात प्रभावित रही ।



लुंड्रा मार्ग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के करीब 32 के वी खंभे के आंधी तूफान में गिरने पर त्वरित रूप से विद्युत संचालन को बंद किया गया ताकि कोई अप्रत्याशित घटना घटित न हो । वही दूसरी ओर उक्त मार्ग में गिरे हुवे आम के वृक्षों को जे सी बी की मदद से हटाया गया व विद्युत विभाग के कर्मचारी पुनः विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने में लगी रही । लुंड्रा चौक के समीप प्रकाश बड़ा आत्मज पास्कल का गुमटी उक्त आंधी तूफान में पूरी तरह से धरासाई हो गया ।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
