अम्बिकापुर में मांदर की थाप पर झूमे हिन्दू आदिवासी उरांव समाज,हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सरहुल पर्व

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शोभायात्रा के दरमियान आदिवासी संस्कृति और परंपरा की दिखी अद्भुत छाप

हिन्दू आदिवासी उरांव समाज द्वारा समाज भवन अम्बिकापुर से सरना स्थल तक निकाली गई विशाल शोभायात्रा

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/अम्बिकापुर:-

हिन्दू उरांव समाज द्वारा अम्बिकापुर के समाजघर पटेलपारा में सरहुल पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 10 अप्रैल 2025 को सरहुल पर्व पर विविध आयोजन किये गए । जिसमें सरगुजा जिला के अतिरिक्त सूरजपुर,जशपुर,बलरामपुर जिला के सजातीय द्वारा उक्त कार्यक्रम में शिरकत की गई व उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष सहभागिता निभाई गई ।

इस दरमियान पारंपरिक वेशभूषा धारण किये हुवे पारंपरिक ढोल नगाड़ा व वाद्य यंत्रों के बीच विशाल शोभायात्रा समाज भवन के सरना स्थल तक निकाली गई । शोभायात्रा बीके दरमियान जीवंत झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहा । जिसमे नन्हें मुन्हे शिव व पार्वती का रूप धारण किये हुवे थे । इस दरमियान जीवंत झांकियों में आदिवासियों की जीवन शैली,संस्कृति एवं परंपराओं को प्रदर्शित किया गया था। उक्त जीवंत झांकी व शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों व चौक चौराहें होते हुवे सरना स्थल तक पहुँची । रास्ते भर चौक चौराहों में नगरवासियों द्वारा पुष्पवर्षा व माल्यार्पण कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया व जगह जगह शीतल पेय व बिस्कुट,चाय व फल की व्यवस्था की गई थी ।

राईस बैगा मानकेश्वर भगत द्वारा सरना स्थल पर कराया गया विशेष पूजा कराया गया

सरना स्थल पर राईस बैगा मानकेश्वर भगत द्वारा साल वृक्ष,महादेव-पार्वती व धरती माता की पूजा की गई । सरना सरहुल पूजा में जल भराई पूजा का खास महत्व है । सरहुल पूजा में दो घड़ा में जल को भरा जाता है. सरना स्थल पर दोनों घड़ा की पूजा पारंपरिक विधि विधान के साथ की जाती है । अगले दिन पाहन देखते हैं कि घड़ा पानी कम हुआ है या नहीं घटा है. अगर पानी नहीं घटता है तो माना जाता है कि इस साल अच्छी बारिश होगी

श्री गणेश राम भगत (अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक)

सरहुल पर्व में कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि की आसंदी पर विराजमान अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री गणेश राम भगत ने समाज को एक जुटता का पाठ पढ़ाते हुवे कहा कि एकता में बड़ी ताकत होती है । हमें हर सामाजिक कुरीतियों को दूर करते हुवे शिक्षा के साथ आगे बढ़ना होगा । उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान कर कहा कि अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए सदैव सतर्क और जागरूक रहे । वर्तमान समय में कुछ अवसरवादी षड्यंत्रकारी तत्व आदिवासी हिन्दु उरांव समाज को झाँसा दे धर्मांतरित करने का कुचक्र भी रच रहा है । धार्मिक भावनाओं से खेलने वालों के झांसे में न आये व हमें ऐसे तत्वों से सतर्क रहना होगा और भावी पीढ़ी को भी इसके दुष्परिणाम से अवगत कराते हुवे अपने धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूक करना होगा । उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पाश्चात्य संस्कृति हावी हो रही है जो चिंता का विषय है ।

श्रीमती मंजूषा भगत(महापौर,अम्बिकापुर)

मुझे अपनी संस्कृति और परंपरा पर गर्व है । समाज को जागरूक और एकजुट करने के लिए ऐसे आयोजन समय समय पर होता रहना चाहिए।

अनिल सिंह मेजर:-

अनिल सिंह मेजर द्वारा अपने उद्बोधन का प्रारंभ भगवान बिरसा मुंडा व महादेव पार्वती की जयघोष के साथ किया गया । सरहुल पर्व के पावन बेला में हम सबके बीच एक ऐसा व्यक्तित्व जिसने छत्तीसगढ़ ही नहीं देश में आदिवासी संस्कृति एवं परंपरा को अक्षुण्ण रखने वाले परम आदरणीय गणेश राम भगत का सर्वप्रथम अभिवादन किया गया । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा गया कि उरांव समाज के विषय में मेरी धारणा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि समाज को एक जुट करने व आगे बढ़ाने में ऐसे आयोजनों की महती भूमिका है । उन्होंने ऐसे आयोजनों के लिए आदिवासी हिन्दू उरांव समाज व आयोजक मंडल को बधाई दी गई ।

कार्यक्रम को समाज के अध्यक्ष डॉक्टर आजाद भगत,संरक्षक बंशीधर उरांव,विशिष्ठ अतिथि अनिल सिंह मेजर, आयोजन समिति के सचिव इंदर भगत सहित अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर आदिवासी संस्कृति परंपरा रीति रिवाज व सरहुल महोत्सव की भूमिका पर प्रकाश डाला ।

मांदर की थाप पर झूमे हिन्दू उराँव आदिवासी :-

सरहुल महोत्सव के अवसर पर सरना स्थल में हिन्दू उराँव सजातीय द्वारा आदिवासी संस्कृति परंपरा को प्रदर्शित करते हुवे पारंपरिक परिधान व वेशभूषा धारण किये हुवे लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई ।

शोभायात्रा के दरमियान “देखो देखो कौन आया आदिवासी शेर आया” के जय घोष से गुंजायमान हुआ अम्बिकापुर शहर

सरहुल महोत्सव के दरमियान शोभायात्रा में सरहुल जयघोष स्वजनों द्वारा लगाया गया । जिसमें देखो देखो कौन आया आदिवासी शेर आया,सरना देव की जय,धरती माता की जय,महादेव पार्वती की जय,पुरखा पाती की जय,जगत जननी मां महामाया की जय,भारत माता की जय,छत्तीसगढ़ महतारी की जय,कार्तिक उराँव अमर रहे,वीर बुद्धू भगत अमर रहे,सिंगी दाई अमर रहे,जब तक सूरज चांद रहेगा धरती पूजा होता रहेगा,जल/जंगल/जमीन की रक्षा कौन करेगा,हम करेंगे,हम करेंगे के जयघोष से गूंज उठा क्षेत्र ।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!