मंदिरों में गूंजे ‘जय श्री राम’ व “जय हनुमान”के जयकारे

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/संवाददाता/रघुनाथपुर:-
हनुमान जयंती के पावन अवसर पर शनिवार को देशभर में भक्ति और श्रद्धा की लहर देखने को मिली। सुबह से ही हनुमान मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। कहीं भव्य झांकियाँ निकाली गईं तो कहीं विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ।




मंदिरों में विशेष श्रृंगार किया गया और भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी हनुमान जी की भक्ति में लीन नजर आए। इसी तारतम्य में सुबह से ही लमगांव के स्वयंभू हनुमान मंदिर में हनुमान जी के दर्शन को सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा । जिसमें सरगुजा जिला के अतिरिक्त आसपास के जिलों के भी हनुमान भक्त पूजा अर्चना व आराधना के लिए मंदिर में पहुँचे ।

श्रद्धालुओं का मानना है कि बजरंगबली की पूजा करने से सभी बाधाएं दूर होती हैं और जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है। बाबा भीमसेन मंगल मिलन समिति के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर रघुनाथपुर के शिव मंदिर से हनुमान भक्तो की टोली के द्वारा बाइक रैली निकाली गई। जिसमें भक्तगण भगवामयी प्रतीत हो रहे थे ।
उक्त शोभा यात्रा रघुनाथपुर शिव मंदिर से प्रारंभ होकर,बटवाही शिवमंदिर,जरहाडीह होते हुवे चोरकीडीह लमगांव के स्वयंभू हनुमान मंदिर में पहुंची । इसके पश्चात सामूहिक रूप से संगीतमयी हनुमान चालीसा का पाठ किया गया । स्वयंभू हनुमान मंदिर में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया ।
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर स्वयंभू हनुमान मंदिर परिसर व सम्पूर्ण मार्ग में विशेष सुरक्षा व्यवस्था का इंतजामात किया गया था ।
हनुमान जन्मोत्सव के दरमियान यातायात व्यवस्थाओं की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की गई थी ताकि भक्तगण बिना किसी परेशानी के पूजा कर सकें।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
