गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/रघुनाथपुर:-

जनपद पंचायत लुंड्रा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लालमाटी का जर्जर भवन गंभीर खतरे को आमंत्रण देता हुआ नजर आ रहा है । गौरतलब है कि शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु उक्त पंचायत भवन में आवश्यक बैठक का आयोजन किया जाता है ।



वर्तमान समय में ग्राम पंचायत लालमाटी के भवन में सुशासन तिहार 2025 के तहत 08 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल 2025 तक सुशासन पेटी के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा मांग व शिकायत संबंधित आवेदन शिकायत पेटी में जमा किया गया था ।
04 दिनों तक चले सुशासन तिहार कार्यक्रम के दरमियान उक्त भवन में फॉर्म जमा करने ग्रामीणों की होड़ मची रही । इस दरमियान लालमाटी के ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत लालमाटी के जर्जर भवन पर चिंता व्यक्त किया गया । उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में भवन से पानी टपकता है व उक्त भवन से अक्सर मोटा प्लास्टर टूटकर गिरता है। जर्जर पंचायत भवन में स्पष्ट रूप से सरिया भी नजर आ रहा है । उक्त भवन के बने हुवे लगभग 24 वर्ष पूर्ण हो चुके है । लालमाटी के ग्रामीणों की मांग है कि उक्त पंचायत भवन को जमीदोंज कर नये पंचायत भवन का निर्माण किया जाए ।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
