गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/सरगुजा:-

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के आदेशानुसार भीषण गर्मी को देखते हुये सरगुजा जिले के भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संघ के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा के निर्देशन में जिले में 2 अलग अलग जगहों पर प्याऊ घर खोला गया ।


जिला शिक्षा अधिकारी व पदेन कमिश्नर सरगुजा अशोक सिन्हा ने बताया कि सर्वप्रथम ब्लॉक अम्बिकापुर के स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल देवीगंज रोड के समीप जिला सचिव,जिला संगठन आयुक्त, प्राचार्य, स्काउटर, रोवर एवं स्काउट्स, गाइड्स की उपस्थिति में प्याऊ घर खोला गया, दूसरा प्याऊ घर बिलासपुर रोड के ग्राम मेड्राकला स्थित यात्री प्रतीक्षालय के समीप मेन्द्राकाला ग्राम सरपंच सीनियर रोवर्स, रेंजर्स की उपस्थिति में खोला गया ।
जिले में खुले सभी प्याऊ घरों में दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक प्यासे आम नागरिकों को गुड़ पानी पिलाया गया, इन सभी प्याऊ घरों का संचालन जिला संघ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के सीनियर स्काउट्स गाइड्स एवं रोवर्स रेंजर्स के माध्यम से किया जायेगा, प्याऊ घरों के उद्घाटन में अम्बिकापुर ब्लॉक में जिला सचिव महेंद्र सिंह, जिला संगठन आयुक्त योगेश विश्वकर्मा, प्राचार्या मीरा साहू, स्काउटर अजीत सिंह, सीनियर रोवर गोपाल सिंह, रवि यादव, रितेश विश्वकर्मा, आकाश मुंडा, मेन्ड्राकला प्रतीक्षालय के पास ग्राम सरपंच तेजन मिंज, दिगंबर यादव,सीनियर रोवर रवि यादव, राकेश दास, निर्मल भगत, रेंजर्स मानशी राजवाड़े, मालती राजवाड़े की उपस्थिति में खुला प्याऊ घर साथ ही अन्य गणमान्य नागरिक एवं आम नागरिक व राहगीर रहे उपस्थित..!
उपरोक्त जानकारी भारत स्काउट्स एवं गाइड्स सरगुजा के जिला संगठन आयुक्त योगेश विश्वकर्मा द्वारा दी गई ।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
