बलरामपुर डी एम सी फोन पे पर वसूल रहें अवैध पैसा….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मामलें की शिकायत कलेक्टर से..

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/रामहरी गुप्ता/संवाददाता/बलरामपुर:-

डीएमसी राम प्रकाश जायसवाल के द्वारा अवैध पैसा मांगे जाने की शिकायत 4 अप्रैल 2025 को प्रधान पाठक रविंद्र प्रसाद जायसवाल ने बलरामपुर कलेक्टर से करते हुवें न्याय की गुहार लगाई है। डीएमसी द्वारा लगातार अवैध पैसा उगाही कीये जाने का मामला सामने आते रहता हैं। और अब – जब शिकायत व सबूत सब कुछ सामने हैं। तो जिला के कलेक्टर साहब इस मामलें में क्या कार्यवाही करते हैं। इसका इंतजार हर उस वर्ग को हैं जो डीएमसी के क्रियाकलाप से प्रताड़ित है।

दिए गए आवेदन में शिकायतकर्ता ने बलरामपुर कलेक्टर को अवगत कराते हुवे बताया है कि मैं रविंद्र प्रसाद जायसवाल प्रधान पाठक प्राथमिक शाला लोधीडाड संकुल स्रोत समन्यवयक संकुल ककना विकासखंड राजपुर में कार्यरत हूं। 19 मार्च 2025 को प्रातः 9 बजकर 18 मिनट में डीएमसी बलरामपुर द्वारा मुझे फोन करके संकुल ककना अंतर्गत माध्यमिक शाला ककना व माध्यमिक शाला मदनेश्वपुर के संकुल खाते में आईसीटी मत की राशि 12,000 – 12,000 (बारह हजार रूपये) डालने की सूचना देते हैं।

कहते हैं कि मैं जिस वेंडर का खाता नंबर दूंगा उसमें पूरा पैसा डलवा दो। मैं इसके लिए मना कर दिया तो मुझे सीएससी से निकाल देने या अपने वेतन से पैसा देने को कहने लगे. जिसके लिए मुझे बार-बार फोन करने लगे। मैं परेशान होकर शाम को उनके फोन पे नंबर 6260055741 में 5000 रूपये अपने फोन पे से डाल दिया. लेकिन शाम 7 बजकर 41 मिनट में लगातार चार बार फिर फोन लगाए मैं फोन नहीं उठाया. अगले दिन 20 मार्च 2025 को सुबह फिर से 11 बजकर 30 मिनट में फोन करके 10,000 (दस हजार रूपये) और मांगने लगे. मैं देने से मना कर दिया जिससे डीएमसी नाराज होकर मुझे गाली देने लगे और सीएसी पद से हटा देने की धमकी दिए।

शिकायतकर्ता ने आगे बताया की मेरा पदोन्नति प्रधान पाठक के पद पर हो गया है. मेरे साथ राजपुर ब्लॉक के 10 और सीएसी प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति हुए हैं. तथा सभी संकुल से संकुल प्राचार्य द्वारा शासन से जारी दिशा निर्देश अनुरूप प्रस्ताव पत्र शिक्षकों का प्रस्ताव जिला मिशन समन्यवयक कार्यालय भेजा गया है। परंतु डीएमसी के द्वारा केवल ककना संकुल के लिए ही एक सहायक शिक्षक को सीएसी नियुक्त कर दिया गया. जबकि उस सहायक शिक्षक का नाम संकुल प्राचार्य द्वारा दिए गए प्रस्ताव में नहीं हैं उनसे पैसा का लेनदेन करके सीएससी बना दिया गया।
उक्क्त घटना के पूर्व वाड्रफनगर में एक प्राथमिक शाला मोखाटोला स्कूल के शिक्षक के द्वारा CAC बनाने के नाम से 30000 रुपये का भी वीडियो वायरल हुआ था।
किस नेता या अधिकारी का संरक्षण है कि उस पर आज दिनांक तक कार्यवाही नही हुआ।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!