माँ महामाया मंदिर,दुर्गा मंदिर,शक्ति पीठ गायत्री मंदिर अम्बिकापुर में हुवे विविध धार्मिक अनुष्ठान….

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/अम्बिकापुर:-
चैत्र नवरात्रि व रामनवमी के अवसर पर मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब… माँ महामाया मंदिर,दुर्गा मंदिर व शक्ति पीठ गायत्री मंदिर अम्बिकापुर में विविध धार्मिक अनुष्ठान किये गए । जिसमें सरगुजा जिला के अतिरिक्त अन्य जिलों के भक्तगण भी उक्त धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित हुवे ।





माँ महामाया मंदिर,दुर्गा मंदिर व गायत्री मंदिर अम्बिकापुर में चैत्र नवरात्रि के प्रारंभिक दिवस शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा व गायत्री माँ के उपासना,साधना,मंत्रोच्चार,ध्यान संबंधित प्रतिदिवस आयोजन हुवे । रामनवमी में मंदिरों में यज्ञ,पूर्णाहुति,आरती,कन्या भोज व विशाल भंडारा का आयोजन किया गया ।
रामनवमी पर गायत्री शक्ति पीठ अम्बिकापुर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़…..
चैत्र नवरात्रि व रामनवमी के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ अम्बिकापुर में चल रहे जप,तप,व्रत,अनुष्ठान का समापन गायत्री महायज्ञ के साथ हुआ । जिसमें गायत्री मंत्र,महामृत्युंजय मंत्र के साथ राष्ट्र उत्थान के साथ विशेष साधको ने आहुतियां देकर यज्ञ भगवान को समर्पित किया । यज्ञ के उपरांत पूर्णाहुति,आरती,कन्याभोज,भंडारा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । गायत्री मंदिर में गायत्री साधना व गायत्री मंत्र लेखन करते हुवे नजर आए साधक गण……

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
