कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ छल्लू गुप्ता 10 किलो गांजा की तस्करी व विक्रय मामले में पूर्व में भी जा चुका है जेल

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/सीतापुर/सरगुजा:-
सरगुजा जिला के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगारी में संभागीय आबकारी उड़नदस्ता दल द्वारा पेट्रोलिंग के दरमियान आदतन गांजा तस्कर व गांजा व्यवसायी कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ छल्लू गुप्ता बाइक हीरो स्पिलेंडर क्रमांक सी जी 15 DY 1589 डिक्की में पॉलीथिन में लपेटे हुवे 01 किलो 20 ग्राम गाँजा की तस्करी करते हुवे पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया गया है । जहाँ से न्यायाधीश के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है ।

उक्त घटना के संबंध में विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार गुप्ता बाइक में सवार होकर ग्राहक की तलाश में मंगारी रोड़ में दूसरी तरफ से गुजर रहा था । आबकारी वाहन को देखकर कृष्ण कुमार गुप्ता अपने बाइक की गति को तेज कर दिया व तेज गति से बाइक चलाने लगा । शक के आधार पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा उक्त बाइक का पीछा किया गया ।
जिससे बाइक चालक घबरा गया और मंगारी रोड़ में यू पी ढाबा के पास सड़क में गिरे गिट्टी से बाइक अनियंत्रित हो गया और बाइक चालक गिर गया । आबकारी टीम द्वारा जब बाइक की तलाशी ली गई । बाइक की डिक्की में प्लास्टिक में 1 किलो 20 ग्राम गाँजा पाया गया । गाँजा तस्कर व गाँजा व्यवसायी कृष्ण कुमार गुप्ता द्वारा आबकारी विभाग को बताया गया कि डिक्की में गाँजा होने के कारण आबकारी विभाग के गाड़ी को देखकर वह काफी डर गया और इसी कारण वह भाग रहा था ।
आरोपी कृष्ण कुमार गुप्ता को एन डी पी एस की धारा 20 बी के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायाधीश के समक्ष न्यायालय में पेश किया गया । न्यायाधीश के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है ।
गाँजा तस्करी/विक्रय मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है आरोपी
आरोपी कृष्ण कुमार गुप्ता आदतन गाँजा तस्कर व गाँजा व्यवसायी है । जो गाँजा तस्करी व विक्रय मामले में 05 मई 2024 को 10 किलो गाँजा के साथ सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता व टीम द्वारा गिरफ्तारी संबंधित कार्यवाही करते हुवे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था व न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया था ।
उक्त कार्यवाही में शामिल रहे-
जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता,आबकारी उप निरीक्षक टी आर केहरी, मुख्य आबकारी आरक्षक रमेश दुबे,अशोक सोनी,नगर सैनिक गणेश पांडे,रणविजय सिंह,महिला सैनिक राजकुमारी सिंह,संगीता व नीरज चौहान उक्त कार्यवाही में शामिल रहे ।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
