होटलों और ढाबों में धड़ल्ले से घरेलू गैस का हो रहा उपयोग,खाद्य विभाग मौन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/लुंड्रा:-

लुंड्रा क्षेत्र अंतर्गत होटल संचालकों,ढाबा संचालकों द्वारा नियमों को ठेंगा दिखाते हुवे धड़ल्ले से बेखौफ होकर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस का उपयोग किया जा रहा है किंतु खाद्य विभाग की उदासीनता का आलम यह है कि इन प्रतिष्ठानों द्वारा धड़ल्ले से नियमों को ताक में रहकर खुलेआम नियमों का उलंघन किये जाने के बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नही की गई है । जिससे इनके मंसूबे प्रबल होते जा रहे है ।

होटलों की नहीं होती जांच:-

होटलों में सफाई की बात हो या फिर खाद्य सामग्री की जांच, सभी मामलों में विभागीय अमला पीछे है। इसकी वजह से होटल संचालकों द्वारा धड़ल्ले से घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग किया जाता है। इन्हें जरा भी नियमों की परवाह नहीं है और न ही प्रशासन का खौफ। विभागीय अमले की उदासीनता के कारण होटल व ढाबा व्यवसायिक सिलेंडरों का उपयोग करना ही भूल गए हैं।

जानकारी के अनुसार व्यवसायी चोरी-छिपे घर दुकानों में रिफिलिंग सेंटर बनाए हुए हैं। घरेलू गैस सिलेंडर(लाल टंकी) में रिफिलिंग कनेक्टर पाइप लगाकर खाली नीली टंकी को भरा जा रहा है। इससे नीली टंकी दुकान में बराबर देखने मिल रही है। जबकि खपत लाल टंकी की अधिक हो रही है। इस गोरख धंधे की पड़ताल करने खाद्य विभाग को जरा भी फुर्सत नहीं है।

उपभोक्ता को भुगतना पड़ रहा खामियाजा-

होटलों में घरेलू गैस का उपयोग होने से जहां होटल मालिक मजे में हैं, वहीं दूसरी ओर उपभोक्ता परेशान हैं। होटलों में घरेलू गैस का उपयोग होने के कारण गैस की कालाबाजारी करने वाले भी सक्रिय हैं।

होटलों में गैस का उपयोग ज्यादा होने के कारण कई बार आम उपभोक्ताओं को गैस की टंकी समय पर नहीं मिल पा रही है। गैस टंकियों को लेने के लिए उन्हें बार-बार भटकना पड़ता है। एजेंसी पर जाने पर कभी उन्हें लोड नहीं आने एवं स्टॉक नहीं होने का हवाला देकर घुमाया जाता है।

वहीं होटल संचालकों को आसानी से ब्लैक में टंकियां मिल जाती है। नगर में ऐसे कई गैस टंकी की कालाबाजारी करने वाले लोग हैं जो घरेलू गैस टंकी को ब्लैक में बेच रहे है। घरेलू गैस टंकी का उपयोग होटलों में होने के कारण गैस टंकियों की मांग बढ़ रही है। जिस कारण आम उपभोक्ताओं को टंकियां समय पर नहीं मिल पा रही हैं।

पार्किंग की व्यवस्था न होने से दुर्घटनाओं का हमेशा बना रहता है अंदेशा

राष्ट्रीय राजमार्ग 43 अम्बिकापुर रायगढ़ मार्ग में जहाँ होटलों, ढाबों में घरेलू गैस का उपयोग कर नियमों को ठेंगा दिखाया जा रहा है । वही दूसरी ओर इन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में पार्किंग तक की व्यवस्था नहीं कि गई है । जिससे इन प्रतिष्ठानों के सड़क के दोनों ओर अव्यवस्थित वाहनों के खड़ा किये जाने से वाहनों की लंबी कतार लग जाती है व यातायात पूरी तरह से प्रभावित नजर आता है ।

पुलिस चौकी रघुनाथपुर द्वारा पेट्रोलिंग संबंधित कार्य किया जाता है किंतु इन प्रतिष्ठानों पर बेतरतीब खड़े वाहनों पर आज तक कार्यवाही की गाज नहीं गिरी है । पुलिस चौकी रघुनाथपुर में बस स्टैंड रघुनाथपुर में अव्यवस्थित वाहनों को खड़ा न करे संबंधित बोर्ड बनवाये काफी दिन हो चुके है किंतु आज तक इन सूचना संबंधित दिशा निर्देशात्मक बोर्ड पुलिस विभाग रघुनाथपुर द्वारा आज तक नहीं लगवाया गया है ।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!