त्रिस्तरीय पंचायती राज निर्वाचन 2025 के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/अम्बिकापुर:-

 कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर में आज मतदान दल अधिकारियों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन सामान्य प्रेक्षक श्री संतोष कुमार देवांगन द्वारा किया गया। इस दौरान जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार अग्रवाल भी उपस्थित रहे।  


 प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक  डॉ राजकमल मिश्रा और डॉ सिंह पांडे द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज निर्वाचन के सफल आयोजन हेतु 279 मतदान केंद्रों के पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं 3 को प्रशिक्षित किया।
 पंचायती राज निर्वाचन 2025 के सहायक नोडल अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता ने बताया कि मतदान दल के पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रशिक्षण प्रथम पाली में, जबकि मतदान अधिकारी क्रमांक 2 और 3 का प्रशिक्षण द्वितीय पाली में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया।


 इस बार पंचायती राज निर्वाचन मतपत्र के माध्यम से संपन्न होगा। प्रशिक्षण में मतपेटी (M2पीटी) तैयार करना, मतपेटी को सील करना और समस्त निर्वाचन प्रक्रिया से प्रशिक्षार्थियों को अवगत कराया गया।  


 इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष बनाना है, जिससे निर्वाचन के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता न हो और हर मतदाता का वोट सुरक्षित रूप से गिना जा सके। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम अनुसार त्रिस्तरीय पंचायती राज निर्वाचन के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंचों एवं पंचों के लिए आगामी  मतदान तीन चरणों में संपन्न होगा पहला चरण 17, दूसरा चरण 20 एवं तीसरा चरण 23 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई है। मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक तय किया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!